सार
उत्तर प्रदेश में आबकारी सिपाहियों की जल्द ही बंपर भर्ती निकल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीएसएसएससी आबकारी सिपाही भर्ती की तैयारियों में जुटा है। आबकारी विभाग की ओर से भर्ती आयोग को अधियाचन भी भेजा जा चुका है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कई विभागों में भारी संख्या में पद खाली है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग में भी बड़ी मात्रा में सिपाहियों के पद खाली हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही कोई खुशखबरी दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएसएसएससी आबकारी सिपाही में भर्ती के लिए तैयारी करने में जुट चुका है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपीएसएसएससी आयोग करीब 300 सिपाहियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह राहत की खबर है।
साल 2016 में सिपाही भर्ती पर 405 पदों थे आए
दरअसल, आबकारी मुख्यालय प्रयागराज से सिपाहियों के 327 रिक्त पदों का अधियाचन यूपीएसएसएससी को भेजा गया है इसलिए ऐसे अनुमान लगाए जा रहे है कि जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी होगा। बता दें कि आबकारी विभाग ने साल 2016 में सिपाही के 405 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसमें से 376 चयनितों का विवरण आबकारी मुख्यालय भेजा गया है। इनके पत्रों की जांच और पुलिस सत्यापन कराया जा रहा है। जल्द ही चयनित छात्रों की नियुक्ति हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि बचे हुए 29 अभ्यर्थियों की सूची भी अगले कुछ दिनों में आ जाएगी। इसके बाद 2016 के सभी 405 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कटऑफ को लेकर अभ्यर्थियों ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि राज्य में राजस्व लेखपाल भर्ती का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाना है। लेकिन इस भर्ती में शामिल हो रहे कई उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा से ठीक पहले अपनी नाराजगी भी जताई। इसके लिए अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया में अभियान भी चलाया। अभ्यर्थियों की मांग है कि राजस्व लेखपाल के मेंस एग्जाम के लिए पीईटी-2021 के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का कटऑफ और कम किया जाना चाहिए।
शादी के दो दिन बाद ही दहेज का सामान वापस लेकर पहुंची युवती, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी पर ईनाम घोषित, प्रयागराज के नैनी जेल से अस्पताल में कराया गया था भर्ती