प्रयागराज: संगमनगरी में बिजली विभाग के जेई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां सुलेमसराय में अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह के ट्रांसफर के बाद विदाई पार्टी रखी गई थी। इसी पार्टी में बार बालाों के साथ जूनियर इंजीनियर आरपी रजक को नाचना महंगा पड़ गया। डांस का वीडियो आने के बाद विभाग की जांच हुई और उन्हें निलंबित कर दिया गया। 

4 मई को रखी गई थी पार्टी
आपको बता दें कि विद्युत नगरीय वितरण खंड बमरौली में तैनात रहे अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह का ट्रांसफर पिछले दिनों हुआ था। ट्रांसफर को लेकर ही बीते दिनों 4 मई को पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में बार बालाओं को भी बुलाया गया था। इस दौरान जब बार-बालाओं ने डांस शुरू किया तो आरपी रजक भी अपने कदमों को रोक न पाए। वह भी जमकर थिरकते हुए दिखाई पड़े। इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो में उन्हें जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है। 

Scroll to load tweet…

 

वीडियो आने के बाद हुए निलंबित 
विद्युत उपकेंद्र कानपुर रोड चौफटका पर तैनात अवर अभियंता आरपी रजक ने यहां जकर डांस किया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विभागीय जांच हुई और उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस डांस का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिजली विभाग की ओर से यह कार्रवाई होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर लोग इस डांस के वीडियो को जमकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। सोशल वीडिया पर वीडियो आने के बाद जेई आरपी रजक की जमकर आलोचना भी सुनने को मिल रही है। लोग इसको लेकर कई सवाल खड़े कर रहे है। 

मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य

पत्नी को भगा ले जाने वाले से बदमाश ने निकाली दुश्मनी, आगरा में पड़ोसी परिवार के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम