सार
बिसरख थाने में तैनात कॉन्सटेबल अनुज के साथ एक सोसाइटी में रहने वाले अरुज नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर मारपीट की है।
गौतमबुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां दनकौर थाना क्षेत्र के झालड़ा गांव में रविवार रात दो पुलिसकर्मियों के साथ आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की है। अब घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नोएडा के बिसरख में पुलिसकर्मी के साछ हुई मारपीट
नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में भी एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि 'दनकौर थाने में तैनात कॉन्सटेबल रवि और होमगार्ड बीती रात एक महिला की शिकायत के आधार पर झालडा गांव में जांच करने गए थे'।
पुलिस के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट
नोएडा में पुलिस के साथ मारपीट को लेकर ये बताया गया है कि दोनों पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो महिला और दूसरा पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करना चाहा तो दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है ।
शराब के नशे में धुत थे लोग
इस पूरे मामले को लेकर ये बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि 'एक अन्य घटना में बिसरख थाने में तैनात कॉन्सटेबल अनुज के साथ एक सोसाइटी में रहने वाले अरुज नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर मारपीट की. सिंह के अनुसार, कॉन्सटेबल एक शिकायत के आधार पर जांच करने गया था, तभी आरोपी ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।' आगे की कार्रवाई को लेकर भी पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है, ताकी पुलिस को लेकर आगे ऐसी घटना ना हो।