प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली से कुशीनगर आएंगे यहां से नेपाल के लुंबिनी जाएंगे और लुंबिनी से लौटकर फिर कुशीनगर आएंगे। वह कुशीनगर में भगवान बुद्ध का दर्शन पूजन करेंगे।

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की जयंती पर उनके महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर 16 मई को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी का विमान कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। 5 मिनट ठहराव के बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नेपाल के लुंबिनी रवाना हो जायेंगे, भगवान बुद्ध की जन्मस्थली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

लुंबिनी से वापस फिर आयेंगे कुशीनगर पीएम मोदी
लुंबिनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर के लिए  रवाना होंगे। शाम को वह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी सड़क मार्ग से कुशीनगर महापरिनिर्वाण स्तूप रामाभार पर पहुंचेंगे।  जहां पर वो 10 मिनट तक दर्शन, पूजन, अर्चना करने के बाद  वापस सड़क मार्ग से कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी को देखते हुए सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार देर शाम कार फ्लीट का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान रूट ट्रैफिक जीरो कर दिया गया। हर चौराहे व मोड़ पर पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। फ्लीट रवाना होने के पहले रूट पर जीरो ट्रैफिक की घोषणा होते ही जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। पायलट कार के पीछे उच्च पुलिस अधिकारियों के वाहन थे। उसके पीछे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के वाहन थे। मध्य में प्रधानमंत्री की कार व उसके पीछे जैमर लगा वाहन रहेगा और उसके पीछे एंबुलेंस रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार खुद देख रहे हैं और वो किसी भी तरह की कोई लापरवाही बरतने के मूड़ में नही है।

नेपाल से वापस आने के बाद पीएम मोदी करेंगे बड़ा काम, सीएम योगी समेत पूरी कैबिनेट रहेगी मौजूद