सार

निरहुआ ने कोरोना टेस्ट करवाते हुए तस्वीर भी मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस को चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई भी दी।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना की दूसरी लहर भयावह हो चुकी है। संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के बाद स्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे बांदा में फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना की जद में आए हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि सीएम ऑफिस में खुद अधिकारी कोरोेना से संक्रमित मिले हैं।

 

View post on Instagram
 

सोशल मीडिया में पोस्ट की तस्वीर
निरहुआ ने कोरोना टेस्ट करवाते हुए तस्वीर भी मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस को चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई भी दी।

View post on Instagram
 

आम्रपाली भी है कोरोना से संक्रमित
SSएक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोरोना से संक्रमित हुईं हैं। वे होम क्वारंटीन हैं। उन्होंने लिखा था- 'मैं आप सभी को जानकारी देना चाहती हूं कि मैं आज सुबह ही कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। मैं और मेरे परिवार ने सभी एहतियाती उपाय और मेडिकल केयर ले लिए हैं। कृपया चिंता ना करें हम पूरी तरह ठीक हैं।

View post on Instagram
 


शूटिंग के दौरान की गई थी लापरवाही
बताते चले कि निरहुआ ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।

 

-सीएम के ओएसडी अभिषेक कौशिक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। 
-मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
-अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। 
-बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह के कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

नए संक्रमितों में 58 फीसद पांच जिलों से
इन 5 जिलों में सबसे एक्टिव केस  
जिला -    संक्रमित
लखनऊ-  23,090
प्रयागराज-  9,273
वाराणसी -  8,021
कानपुर नगर-  4,361
गोरखपुर - 2,461