सार
मृतका की बड़ी बहन ने खुलासा करते हुए कहा, बहन ने छेड़छाड़ से परेशान होकर खुदकुशी की। उसने मुझसे बताया था कि वैन ड्राइवर उससे छेड़छाड़ करता है। हम बदनामी के डर से चुप थे। वहीं, छोटे भाई ने कहा, मैं दीदी के साथ स्कूल में पढ़ता था। स्कूल आते जाते रोज ड्राइवर अंकल बहन को रोकते थे।
लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ में क्लास 6 की छात्रा ने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। मां ने पड़ोस में रहने वाले स्कूल वैन ड्राइवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
मामला गोमती नगर इलाके का है। मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली यहां 13 साल की एक छात्रा मां और 3 भाई बहन के साथ गोमती नगर में किराए के मकान में रहती थी। पिता और एक भाई रायबरेली में ही रहते हैं। मां इलाके के एक बड़े स्कूल में आया का काम करती है। 12वीं में पढ़ने वाली बड़ी बहन भी पढ़ाई के साथ साथ एक कंपनी में जॉब करती है। गुरुवार को मां स्कूल और बड़ी बहन के ऑफिस जाने के बाद घर में मौजूद छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर जब मां घर लौटी तो उसने बेटी का शव फंदे से लटका देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इस वजह से छात्रा ने लगाई फांसी
मृतका की बड़ी बहन ने खुलासा करते हुए कहा, बहन ने छेड़छाड़ से परेशान होकर खुदकुशी की। उसने मुझसे बताया था कि वैन ड्राइवर उससे छेड़छाड़ करता है। हम बदनामी के डर से चुप थे। वहीं, छोटे भाई ने कहा, मैं दीदी के साथ स्कूल में पढ़ता था। स्कूल आते जाते रोज ड्राइवर अंकल बहन को रोकते थे।
पुलिस का क्या है कहना
प्रभारी निरीक्षक अमित दुबे ने बताया, छात्रा की मां ने स्कूल वैन ड्राइवर के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि छात्रा छेड़छाड़ से परेशान थी। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।