सार

पुलिस का कहना है कि दोनों को समझाने के प्रयास किया गया, लेकिन लड़की लड़के के साथ रहने को तैयार नहीं थी। दोनों की रजामंदी से उनके-उनके घर भेज दिया गया।

हमीरपुर (Uttar Pradesh)। सात फेरे के 12 घंटे बाद ही प्रेमिका शादी तोड़ने पर अड़ गई। पुलिस और लड़के पक्ष के लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। आखिर में चार दिनों से चल रहे इस लव स्टोरी का पटाक्षेप हो गया और लड़की अपने घर चली गई। यह मामला मौदहा कस्बे का है। 

इस तरह शुरू हुई थी लव स्टोरी
यहां के निवासी संदीप जनपद बांदा में पढ़ाई करता था। इसी दौरान कॉलेज की एक छात्रा से संदीप को प्रेम हो गया। दोनों जीने मरने की कसमें खाने लगे, लेकिन जब प्रेमिका पर उसके परिजनों का दबाव पड़ा तो उसने प्रेमी के विरुद्ध हमीरपुर के कोतवाली मौदहा में यौन शोषण करने की तहरीर दे दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने संदीप को हिरासत में लिया, लेकिन प्रेमिका ने अपना प्रार्थना पत्र वापस ले लिया।

इस तरह किया ड्रामा
तहरीर वापस लेने से नाराज प्रेमिका के परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया। प्रेमिका संदीप से मिलने कस्बा मौदहा आई और शादी करने का दबाव बनाया। इसके बाद प्रेमी के परिजनों ने मंदिर में दोनों की शादी करवा कर उसे अपनी बहू बना लिया, लेकिन शादी के महज 12 घंटे के बाद ही प्रेमिका ने दूसरा नाटक शुरू कर दिया। वो शादी तोड़ने का दबाव बनाने लगी। आखिरकार में वो इस शादी से इंकार कर दिया और अपने घर वापस लौट गई।

पुलिस ने दोनों को भेजा घर
पुलिस का कहना है कि दोनों को समझाने के प्रयास किया गया, लेकिन लड़की लड़के के साथ रहने को तैयार नहीं थी। दोनों की रजामंदी से उनके-उनके घर भेज दिया गया।