सार
ऊंचाहार सीट मांगने की चर्चा पर सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा है कि वह तो अखिलेश यादव के लिए ही समर्पित हैं। अखिलेश यादव ही सब कुछ हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हो गई है और इसमें ऊंचाहार से चुनाव लड़ने की सहमति हुई है।
लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prsad Maurya) के बीजेपी (BJP) छोड़ने का प्रमुख कारण उनका बेटा उत्कृष्ट है। जानकारी की माने तो मौर्य अपने बेटे के लिए ऊंचाहार सीट से टिकट मांग रहे थे। लेकिन इस सीट पर सपा से मनोज पांडे (Manoj Pandey) विधायक हैं। मौर्य ने इस सीट के लिए अखिलेश (Akhilesh Yadav) से अपने बेटे की दावेदारी को कहा था जिसके लिए अखिलेश ने कुछ हद तक स्वीकृति भी दे दी है।
'राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो आदेश रहेगा वहीं करूंगा'
ऊंचाहार सीट मांगने की चर्चा पर सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा है कि वह तो अखिलेश यादव के लिए ही समर्पित हैं। अखिलेश यादव ही सब कुछ हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हो गई है और इसमें ऊंचाहार से चुनाव लड़ने की सहमति हुई है। हालांकि पार्टी जो कहेगी उसको करने के लिए मैं तैयार हूं। तमाम अटकलों पर ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे ने कहा कि मैं पार्टी से ऊपर नहीं हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो आदेश रहेगा वहीं करूंगा।
लगभग 20 साल बसपा में रहने के बाद 2017 विधानसभा चुनाव से पहले ये बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी में शामिल मौर्या ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गुंडों और अपराधियों के बल पर शासन करते हैं। अब स्वामी प्रसाद ने अखिलेश का ही दामन थाम लिया है। इस समय यूपी की राजनीति में सपा को मुख्य विपक्षी दल कहा जा रहा है। बता दें कि काफी दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी से नाराज चल रहे थे। वो अपने लिए, अपने बेटे के लिए और अपने कई समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे थे। खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कई और विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।
स्वामी को मनाने में जुटे BJP के बड़े नेता
आपको बताते चलें कि मंगलवार को बीजेपी से इस्तीफा देते ही योगी सरकार में एक हलचल से मच गई है। यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ओर से उन्हें जल्दबाजी में फैसला न लेने केके साथ बैठकर बात करने की सलाह दी। वहीं, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि पार्टी के दिग्गज नेताओं में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे कई बडे़ नेता भी उन्हे मनाने में लगे हुए हैं।
अखिलेश ने भी बुलाई बड़ी बैठक
अब यूपी की चुनावी बेला पर मौर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद नजर इस पर रहेगी कि क्या उनकी सांसद बेटी भी पिता की राह पर चलेंगी। बहरहाल, यूपी में बीजेपी के भीतर मची इस भगदड़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बांछें खिली हुई हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बीच उन्होंने आज दोपहर 12 बजे लखनऊ में समाजवादी पार्टी ऑफिस में एक बड़ी बैठक बुलाई थी, बैठक के बाद सपा कि ओर से कई बड़े ऐलान भी हो सकते हैं।
स्वामी प्रसाद के इस्तीफे से बीजेपी को नहीं पड़ेगा कोई फर्क, इन चार पॉइंट्स में समझिए