सार
अधेड़ सोमवार की शाम को अपने साथियों के साथ मड़िहान के एक गांव निवासी युवती के साथ राजगढ़ के हनुमान मंदिर पर शादी करने के लिए पहुंचा था। यह बात उसकी तीसरी पत्नी को पता चल तो वह मंदिर पर पहुंची। पहले तो पति ने विरोध कर धमकाया, लेकिन पुलिस आने पर शांत हो गया।
मीरजापुर (Uttar Pradesh) । एक दो नहीं, बल्कि चौथी शादी करने जा रहे अधेड़ के अरमानों पर तीसरी पत्नी ने पानी फेर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक युवक का दावा था कि उसने तीसरी पत्नी से तलाक ले लिया है, जबकि पत्नी तलाक लेने की बात से इनकार किया है। यह घटना चुनार कोतवाली क्षेत्र के कोलना गांव की है।
इस तरह की थी तीसरी शादी
कोलना गांव निवासी एक अधेड़ तीन शादी कर चुका है। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। दूसरी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। इसके बाद तीसरी शादी उसने वाराणसी निवासी महिला से की। इससे दो पुत्र हैं। इसके बाद भी अधेड़ चौथी शादी कर रहा था।
इस तरह कर रहा था चौथी शादी
अधेड़ सोमवार की शाम को अपने साथियों के साथ मड़िहान के एक गांव निवासी युवती के साथ राजगढ़ के हनुमान मंदिर पर शादी करने के लिए पहुंचा था। यह बात उसकी तीसरी पत्नी को पता चल तो वह मंदिर पर पहुंची। पहले तो पति ने विरोध कर धमकाया, लेकिन पुलिस आने पर शांत हो गया।
तलाक की दिखा रहा था कागजात
पुलिस दूल्हे और उसके साथियों को पकड़कर थाने ले आई। यहां पूछताछ के बाद सभी का शांति भंग की धारा में चालन कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि शादी करने वाले ने तीसरी पत्नी से तलाक के कागजात दिखाए। पत्नी ने तलाक देने से इससे इनकार किया और मारपीट की तहरीर दी। मारपीट मामले में चालान किया गया।
(प्रतीकात्मक फोटो)