सार
देश-दुनिया में हर साल कहर बरपाने वाले डेंगू वायरस से अब घबराने की जरूरत नहीं है। इसको लेकर एंटी वायरल दवा तैयार कर ली गई है। इसके बाद अब मरीजों पर इसका क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा।
कानपुर: हर साल देश-दुनिया में कहर बरपाने वाले डेंगू वायरस से अब घबराने की जरूरत नहीं है। वैज्ञानिकों ने डेंगू के इलाज के लिए एंटी वायरल दवा तैयार कर ली है। इस दवा के दो चरण के ट्रायल सफल रहे हैं। अब क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने अनुमति प्रदान कर दी है। देश के 8 सेंटरों समेत विदेश के भी 30 सेंटरों में इसका ट्रायल शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का चयन भी इसके क्लीनिकल ट्रायल के लिए किया गया है। यहां 30 डेंगू संक्रमितों पर अध्ययन ट्रायल किया जाएगा।
हर साल कहर बरपाता है डेंगू
गौरतलब है कि हर साल बारिश के मौसम में अगस्त से नवंबर तक डेंगू वायरस कहर बरपाता है। डेंगू मादा एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से फैसला है। डेंगू वायरस का संक्रमण होने पर कंपकपी के साथ तेज बुखार आता है। इसी के साथ शरीर पर लाल चकत्ते उभरने लगते हैं। फिर खून में प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं। इसके चलते सिरदर्द, भूख न लगना, खून दस्त व उल्टी शुरू हो जाती है। गंभीर स्थिति में रक्त कोशिकाएं नष्ट होने लगती है। रक्तस्त्राव होने लगती है। डेंगू वायरस का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं था। डॉक्टर मरीजों का लक्षण और जटिलता के आधार पर भी इलाज करते थे।
प्रोटोकॉल का पालन कर मरीजों पर होगा अध्ययन
इस समस्या को लेकर मुंबई स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी ने डेंगू की एंटी वायरल ड्रग तैयार की है। इसके पहले चरण में लैब में टेस्टिंग की गई। दूसरे चरण में चूहों पर भी प्रयोग सफल रहा। अब अपनी को डीजीसीआई से मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है। हालांकि इसमें प्रोटोकाल का पालन करते हुए मरीजों पर यह अध्ययन किया जाएगा। दरअसल पहले बरसात के मौसम में हर साल डेंगू का प्रकोप देखने को मिलता है। इसके चलते खासा संख्या में लोग परेशान नजर आते है।
बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण