सार
यूपी के कानपुर जिले में बिधनू के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में मासूम बच्चे ने कोल्डड्रिंक की जगह डीजल पी लिया। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बिधनू थाना के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में तीन साल की बच्चे ने कोल्डड्रिंक की जगह डीजल पी लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में हैलेट में एडमिट कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक बच्चे के पिता सब्जी का ठेला है लगाते
जानकारी के मुताबिक तीन साल मासूम बच्ची के पिता महेश सब्जी का ठेला लगाते है। उनके परिवार में पत्नी संगीता, दो बेटियां काजल व पायल और एक बेटा कृष्णा है। पिता महेश ने बताया कि उन्होंने कोल्डड्रिंक की बोतल में कुछ दिन पहले डीजल रखा था।
कोल्डड्रिंक समझकर बेटे ने पी लिया डीजल
बुधवार को उनके इकलौते बेटे ने घर में रखी डीजल की बोतल से कोल्डड्रिंक समझकर कुछ घूंट गटक लिए थे। जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई थी। बेटे की हालत को खराब देखते हुए झोलाछाप डॉक्टर के पासे ले गए लेकिन उपचार के दौरान कोई सुधार नहीं हुआ।
झोलछाप डॉक्टर के उपचार से नहीं मिला फायदा
झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाने से उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उसे झोलाछाप ने हैलट रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। इधर इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
इलाज के दौरान मासूम की हुई मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह खेलते वक्त उनके बेटे ने एक बोतल में रखे डीजल को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया था। प्राइवेट हॉस्पिटलों से उसे हैलट रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग
इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम