उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सरकारी स्कूल के छात्र के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । उसके इस डांस पर योगी के मंत्री ने ट्वीट  कर के छात्र की जमकर सराहना की है।

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज के हैबतपुर कटरा के प्राइमरी स्कूल में कक्षा 7 के छात्र अंकुश का डांस सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। पूर्व आईपीएस और योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण भी अंकुश का टैलेंट देखकर दंग रह गए। उन्होंने ट्वीट कर हौसला अफजाई की है। 

सरकारी स्कूल के छात्र का खूब हो रहा है वायरल
दरअसल, कन्नौज में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र का वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा- 7 के छात्र अंकुश का डांस करते हुए वीडियो स्कूल के मास्टर ने सोशल मीडिया पर डाला है।  जिसके बाद यह तेजी से पूरे जिले में वायरल हो रहा हो गया है।  प्रदेश सरकार  के मंत्री और कन्नोज से ही विधायक असीम अरूण ने इसकी जमकर हौसला अफज़ाई की है। ये पूरा मामला 9 मई का बताया जा रहा है कि मदर्स डे पर अंकुश ने स्कूल में डांस किया था। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि यूपी की सत्ता में दोबारा वापसी करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ सरकारी स्कूल की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

मदर्स डे की पूर्व संध्या पर फिल्मी गाने पर अंकुश ने किया परफॉर्म 
अंकुश ने मदर्स डे की पूर्व संध्या पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में फिल्मी गाने "तेरी उंगली पकड़कर चला ममता के आंचल में पला मां ओ मेरी मां मैं तेरा लाडल"पर यह प्रस्तुति दी है। तब से लेकर करीब 90 हजार लोग इसे देख चुके है। यहां तक समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने अपने फेसबुक पेज पर भी इसकी वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है मिलिए कन्नौज के हैवतपुर कटरा कक्षा सात के मास्टर अंकुश से, जिन्होंने इतने सुंदर नृत्य से मातृत्व की अभियक्ति की है।