सार
कन्नौज में शनिवार को हुए बवाल के बाद डीएम और एसपी पर गाज गिरी है। कन्नौज के डीएम राकेश मिश्रा और एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। उनकी जगह नए अधिकारियों को तैनाती मिली है।
कन्नौज: जनपद में शनिवार को हुई सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश के बाद अधिकारियों पर गाज गिराई गई है। यहां असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मवेशी का कटा हुआ सिर फेंक दिया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा सामने आया था और उन्होंने मीट की दुकान को आग के हवाले कर दिया था। इसी मामले को लेकर डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी पर गाज गिराई गई है। दोनों ही अधिकारियों को शासन ने हटाने के साथ ही वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव की जगह पर कुंवर अनुपम सिंह को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि राकेश कुमार मिश्रा की जगह शुभ्रांत शुक्ला को जिलाधिकारी बनाया गया है।
मांस मिलने के बाद हुआ था बवाल
आपको बता दें कि शनिवार को तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में यह घटना सामने आई थी। जहां मंदिर में हवन कुंड के पास मवेशी का कटा हुआ सिर डाला गया था। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर को वहां से हटवाकर साफ-सफाई करवाई थी। इस घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में भीड़ वहां एकजुट हुई और बवाल हुआ। इस बीच आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने के साथ ही मीट की दुकान में आग लगा दी। इस बीच एक मूर्ति को दूसरे पक्ष के द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की भी जानकारी सामने आई थी। तनावपूर्ण माहौल के बीच जनपद में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
वेटिंग लिस्ट में डाले गए दोनों अधिकारी
इस घटना के बाद ही मामले में डीएम और एसपी पर गाज गिराई गई है। शासन की ओर से दोनों ही अधिकारियों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। इसी के साथ शुभ्रांत शुक्ला को कन्नौज का नया जिलाधिकारी और कुंवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। आपको बता दें कि शुभ्रांत शुक्ला इससे पहले जिलाधिकारी चित्रकूट की कमान संभाल रहे थे। जबकि आईपीएस अधिकारी कुंवर अनुपम सिंह पुलिस अधीक्षक सतर्कता लखनऊ के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।