सार
दोस्त को दिए पैसे वापस मांगने पर बहन के अपहरण का मामला सामने आया है। प्रकरण को लेकर पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत की है। मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपहरण कर ले जाई गई युवती को बरामद किया जाएगा।
फर्रुखाबाद: जनपद के कायमगंज कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र से एक घटना सामने आई है। जहां महज बीस हजार रुपए के लिए युवक अपने दोस्त की बहन को उठा लाया। इतना ही नहीं उसे किसी को भी मुंह न दिखाने लायक छोड़ने की धमकी भी दी गयी। मामले को लेकर पीड़ित पिता ने दो नामजद औऱ दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वहीं मामले में पुलिस ने अपह्रत युवती की तलाश भी शुरू कर दी है।
पीड़ित ने ही उधार दिया है पैसा
पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद इस घटना का लोगों को पता चल सका। कायमगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पीड़ित की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके पुत्र की ज्योना निवासी रिंकू के साथ में दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर भी आना-जाना था। हालांकि इस बीच रिंकू ने उनके पुत्र से 20 हजार रुपए उधार लिए। जब भी उनका बेटा पैसे वापस मांगता तो रिंकू इधर-उधऱ की बात करने लगता। इसी बीच दोनों के बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर रिंकू ओर से कहा गया कि उसे कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं छोड़ेगा।
पुत्री को लेकर फरार हुए आरोपी
पीड़ित ने बताया कि 17 अप्रैल को उनकी पत्नी और पुत्री काम कनरे के लिए खेत पर गई हुई थी। इसी बीच रिंकू, उसका भाई अखिलेश और दो अज्ञात लोग वहां पहले से ही मौजूद थे। रिंकू औऱ अखिलेश ने उनकी पुत्री को जबरन बाइक पर बैठा लिया और लेकर फरार हो गए। दोनों ने पैसे वापस मांगने पर सबक सिखाने की बात कही थी। इस बीच आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी की साड़ी को खींच कर बंधक बना लिया। इसी के चलते वह डरकर चिल्ला भी न सकीं।
बेटी के वापस ने आने पर दर्ज कराया मुकदमा
अज्ञात युवकों द्वारा कहा गया कि अगर मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की तो पुत्री को जान से मार देंगे। जिसके बाद वापस आई पत्नी ने अपने पति को पूरी घटना बताई। मामले को लेकर आरोपितों के पिता ने कहा कि वह उनकी बेटी को वापस करवा देंगे। बदनामी और डर से उन्होंने पुलिस को भी सूचना नहीं दी और इंतजार करते रहें। हालांकि बेटी के वापस न आने पर मजबूरन उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया। मामले को लेकर पुलिस जल्द ही पुत्री की बरामदगी की बात कह रही है।
दरवाजे पर पहुंच बधाई गाने वाले किन्नर अब आपसे वसूलेंगे गृहकर, नगर निगम कर रहा है तैयारी