सार

नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व आईएएस अफसर कन्नन गोपीनाथन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही पूर्व अफसर को हिरासत में ले लिया।

आगरा (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व आईएएस अफसर कन्नन गोपीनाथन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही पूर्व अफसर को हिरासत में ले लिया।

टोल प्लाजा के पास कार रुकवाकर हिरासत में लिए गए कन्नन
जानकारी के मुताबिक, कन्नन का एएमयू में एक कार्यक्रम प्रस्तावित था। पूर्व आईएएस के अलीगढ़ आने की सूचना पुलिस को पहले ही मिली गई थी। जिसके बाद शनिवार को ग्वालियर से उनकी कार का पीछा किया गया। यूपी के आगरा में सैंया टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनकी कार रुकवाई और कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया।

कौन हैं कन्नन
बता दें, कन्नन गोपीनाथन केरल कैडर के आईएएस अधिकारी थे। जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के फैसले के विरोध में कन्नन ने अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। अब वह नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं।