लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात की। अपना पहला कार्यकाल ख़त्म होने पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं।

Scroll to load tweet…

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर भाजपा के सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों को बधाई भी दी। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि उ.प्र. विधान सभा चुनाव में नव निर्वाचित सभी विधान सभा सदस्यों को हार्दिक बधाई। विश्वास है कि आप सभी का आचरण सदन की गरिमा को अभिवर्धित करेगा और आप सभी जन अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अंत्योदय के संकल्प को पूरित करने में सहयोगी सिद्ध होंगे। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।

Scroll to load tweet…

 

सीएम योगी ने दर्ज की जीत 

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होने के आसार है। तो ऐसे में सभी के मन में यह सवाल होगा कि आखिर इस बार मंत्रिमंडल में किन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। या फिर कौन से ऐसे बड़े नेता हैं जिन्हें नए मंत्रिमंडल में बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 14 या 15 को सीएम योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

गौरतलब है कि  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को बड़ी संख्या में पूर्ण बहुमत मिल गया है। इस प्रचंड बहुमत के बाद अब यूपी सरकार के नए मत्रिमंडल की सूची पर मोहर लगनी है। नए मत्रिमंडल को लेकर यूपी से दिल्ली तक के बड़े नेताओं में बातचीत और मंथन शुरू हो गया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा इस मत्रिमंडल कौन से नए चेहरे शामिल हो सकते हैं और किसे केवल विधायकी से संतोष करना पड़ सकता है।

सीएम योगी ने दी विधायकों को बधाई, कहा- विश्वास है कि आप सभी का आचरण सदन की गरिमा को अभिवर्धित करेगा