लखनऊ: अक्सर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय को सराहा है। बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि भरोसा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से अब महंगाई भी थोड़ा नियंत्रण में आ जाएगी। मायावती ने इसके साथ ही राज्य सरकारों से भी मांग की है। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकारे भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में वैट कम करें।

केंद्र सरकार के निर्णय को सराहा

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि, काफी समय बाद अब केन्द्र ने देश में हर तरफ बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व तनाव आदि की मार से त्रस्त बदहाल जीवन जीने को मजबूर लोगों को पेट्रोल-डीजल के शुल्क में थोड़ी राहत दी है, अब यूपी व अन्य राज्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वे केन्द्र की बात मानकर इन पर तत्काल वैट कम करें। इसी प्रकार, अब समय आ गया है कि केन्द्र व राज्य सरकारें, राजनीतिक स्वार्थ व आपसी नफा-नुकसान को त्यागते हुए, साथ मिलकर दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही इन राष्ट्रीय समस्याओं पर समुचित ध्यान दें, ताकि यहाँ आम जनजीवन सामान्य हो सके।

Scroll to load tweet…

 

जनता के लिए की अपील

आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय है। वह पहले भी कई मामलों को लेकर केंद्र औऱ राज्य सरकार पर निशाना साध चुकी है। हालांकि पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में हुए बदलाव के बाद अब उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय को सराहा है। मायावती के इस ट्वीट की जमकर सराहना भी की जा रही है। इसी के साथ मायावती ने महंगाई की मार झेल रही जनता की समस्याएं कम करने को लेकर राज्य सरकारों से भी अपील की है। अपील में कहा गया है कि राज्य सरकारें भी वैट को कम करें।

आगरा में गर्लफ्रेंड के चक्कर में पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, छह महीने पहले ही हुई थी शादी

आगरा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में सामने आया बड़ा सच, इस तरह से वायरल हुआ था प्रश्नपत्र

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता