सार

यूपी के हरदोई जिले में एक युवती के पति की कमजोरी का फायदा उठाकर उसका देवर अपनी भाभी के साथ जबरजस्ती करता। इतना ही नहीं विरोध करने पर ससुरालीजनों ने उसकी हत्या की साजिश ही रच डाली। महिला अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में युवती अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी आपबीती की कहानी सुनाई, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। युवती का आरोप है कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है। इस वजह से उसका देवर मौका देखकर उसके साथ जबरजस्ती करने लगा। इसका उसने विरोध किया तो ससुरालीजन हत्या की साजिश रच रहे हैं। वह अपने ससुराल से किसी तरह से जान बचाकर भाग आई है। पीड़िता का आरोप यह भी है कि थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से एसपी से शिकायत की है।

ससुरालीजनों ने मिलकर प्रेस से महिला को जलाया
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती ने बताया कि 13 दिसंबर को उसकी शादी रेलवेगंज के प्रियांशु गुप्ता के साथ हुई थी। उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। इस बात का फायदा उठाकर उसका देवर अजीत आए दिन उसके साथ जबरदस्ती करता था। बीती 14 जून की रात देवर नशे में घर आया और उसने खाना देने को कहा। इस दौरान जब वह खाना निकाल रही थी तो देवर ने जबरजस्ती करने की कोशिश की। उसने शोर मचाया तो सास और ससुर आए लेकिन बेटे को डांटने के बजाए उसे ही मारने की साजिश रचने लगे और गर्म प्रेस से उसके हाथों पर लगाकर उसको जला दिया।

पीड़िता को मारने के लिए ससुरालीजन ने तैयार किया फंदा
पीड़िता का आरोप यह भी है कि ससुरालीजन उसे फंदे से लटकाने के लिए फंदा तैयार कर रहे थे। किसी तरह से वह जान बचाकर वहां से भाग निकली। घटना के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच शहर कोतवाल को सौंपी गई है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली यह कोई पहला घटना नहीं है। इससे पहले भी एक विवाहिता ने अपने एनआरआई पति पर ही शारीरिक रूप से कमजोर होने और फिर ससुराली जनों द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। जिसमें  विवाहिता का ससुर इंदौर में पुलिस अधिकारी है।

आगरा में ट्रैफिक सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, वजह की तलाश में जुटी पुलिस