लखनऊ: यूपी बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का निर्णय शासन की ओर से लिया गया। यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी।  पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद अब सियासत भी तेज होती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होने इस मामले से बुलडोज़र को जोड़ते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे।

पेपर माफियाओं पर काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवाए सरकार- अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना के बाद ट्वीट करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। इसके साथ ही उन्होने बीते चुनावी दिनों में लगातार चर्चा में रहे बुलडोज़र का इस पेपर लीक मामले में भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे।

Scroll to load tweet…

इन जिलों मे कैंसिल हुई परीक्षा
आपको बता दें कि बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं। अब इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा किस तारीख में होगी। लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा सभी विषयों के एग्जाम खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी। बोर्ड की तरफ से छात्रों के लिए इस संबंध में अगल से अधिसूचना जारी की जाएगी।

सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में अब समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि, ' यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक। पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने नहीं ली कोई सीख। बलिया में परीक्षा से पूर्व 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है। छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम दें जवाब।

इंटरमीडिएट पेपर लीक मामले में एसटीएफ को सौंपी गई जांच, 24 जिलों के DIOS सस्पेंड

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में नहीं होगा एग्जाम