सार

अखिलेश यादव ने कहा कि मॉनिटाइजेशन के नाम पर रेलवे और पेट्रोल पंप बिक रहे हैं। सीएम अर्थ व्यवस्था पर बात नहीं करना चाहते हैं। वे छात्रों को लैपटॉप नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें खुद चलाना नहीं आता है।

झांसी (Uttar Pradesh) । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 350 सीट हासिल करेगी। इतना ही नहीं सत्ता में आने के बाद ईवीएम की व्यवस्था को खत्म करने का अभियान चलाएंगे। 

अपनी ही जमीन पर किसानों को करनी होगी मजदूरी
अखिलेश यादव ने कहा कि जब किसान ही कानूनों को नहीं चाहता है तो उसे लागू क्यों सरकार करना चाहती है। किसानों को अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रहना पड़ेगा। ये सरकार गैस, पेट्रोल और डीजल से मुनाफा कमाना चाहती है। 

..तो इसलिए नहीं देना चाहते छात्रों को लैपटाप
अखिलेश यादव ने कहा कि मॉनिटाइजेशन के नाम पर रेलवे और पेट्रोल पंप बिक रहे हैं। सीएम अर्थ व्यवस्था पर बात नहीं करना चाहते हैं। वे छात्रों को लैपटॉप नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें खुद चलाना नहीं आता है।

लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस घटना में सरकार ने परिवार की नहीं सुनी और अपने मन की की। आरोप लगाया कि बीजेपी पूरी तरह से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।