लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ बसपा सुप्रिमो मायावती ने भी सभी को ईद उल फित्र के अवसर पर मुबारकबाद दी। 

अखिलेश यादव ने दी मुबारकबाद 
अखिलेश यादव ने सोमवार देर रात ही चांद दिखने के बाद अपने ट्विटर पर लिखा कि ईद के अवसर पर सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद। 

Scroll to load tweet…

मायावती ने भी दी मुबारकबाद 
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट के माध्यम से सभी को मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि समस्त देशवासियों व ख़ासकर मुस्लिम भाई बहनों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएँ।

Scroll to load tweet…

धूमधाम से मनाया जा रहा त्योहार
आपको बता दें कि यूपी समेत पूरे देश में ईद का त्योहार 3 मई को बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर नेताओं की ओर से बधाई संदेश भी जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव और मायावती ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विट के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी है। ईद के त्योहार को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही थीं और बेसब्री से चांद के दिखने का इंतजार भी हो रहा था। सोमवार को चांद दिखने के बाद धर्मगुरुओं की ओर से ईद मनाने को लेकर ऐलान किया गया। इससे पहले रविवार को भी धर्मगुरु काफी समय तक चांद का इंतजार करते रहें हालांकि उसका दीदार नहीं हुआ। जिसके बाद मंगलवार 3 मई को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। 

यूपी में 31 हजार से अधिक स्थानों पर अदा होगी ईद की नमाज, अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान

ईद के त्यौहार को देखते हुए कानपुर पुलिस हुई अलर्ट, डीएम ने जॉइंट कमिश्नर के साथ ईदगाह का किया निरीक्षण