सार

आप जितना कमाते हैं उतना खर्च हो जाता है तो समझ लीजिए आपके घर में बरकत नहीं है। यानी आप कितना भी कमा लें, उसमें कुछ भी बचता नहीं है।

उज्जैन. आपके साथ भी पैसों की समस्या है तो आगे बताए गए उपाय करें। इन उपायों से आपके घर में बरकत बनी रहेगी और बचत भी होने लगेगी।

उपाय-1
रास्ते में जाते समय या कहीं और कोई किन्नर नजर आए तो उसे अपनी इच्छा के अनुसार कुछ रुपए आदि भेंट करें। संभव हो तो उसे भोजन भी कराएं। इसके बाद उस किन्नर से आप एक सिक्का (उसके पास रखा हुआ, आपके द्वारा दिया हुआ नहीं) मांग लें। इस सिक्के को अपने गल्ले, कैश बॉक्स या धन स्थान पर रख दें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी सेविंग बढ़ जाएगी और साथ में इनकम भी।

उपाय- 2
शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा करें। देवी को केसर से रंगे चावल अर्पित करें। बाद में इन चावलों को एक लाल पोटली में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी या लॉकर में रख लें। इससे भी बरकत बढ़ने लगेगी।

उपाय- 3
हर शुक्रवार को केसर मिला दूध दक्षिणावर्ती शंख में भरकर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी आपकी हर समस्या दूर हो सकती है।