सभी मेल कंटेस्टेंट अपना परिचय देने के बाद एक जगह पर बैठे थे इस दौरान दो कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए और एक ने दूसरे को थप्पड़ मारने की भी बात कह दी थी।

मुंबई. सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 का रविवार 29 सितंबर को प्रीमियर किया गया। इसमें सभी कंटेस्टेंट की एंट्री काफी धमाकेदार रही। प्रीमियर के दिन ही सभी कंटेस्टेंट्स के बेड पार्टनर और काम तय कर दिए गए। इस दौरान अनु मलिक के भाई अबु मलिक को कोई काम नहीं मिला। इसके कारण उन्हें सलमान ने डिसएडवांटेज के लिए कहा है कि उन्हें इसका डिसएडवांटेज घर के अंदर दिया जाएगा। हालांकि, सभी कंटेस्टेंट्स के बीच सबसे ज्यादा काम सिद्धार्थ शुक्ला को मिला। बहरहाल, अबु को कोई भी काम ना मिलने पर और शो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने बनाए मीम्स 

'बिग बॉस' के 13वें सीजन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर तरह-तरह के मीम्स बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने अबु मलिक का मजाक उड़ाते हुए फिल्म 'फिर हेरा फेरी' का 'बाबू भाई' जोकर वाला सीन शेयर करते हुए लिखा, ''बिग बॉस' शुरू होने के बाद अबु मलिक' और फोटो पर लिखा हुआ था, 'अबे मेरे को तो अंदर ले लो।' इसके साथ ही शो को लेकर भी मीम्स बनाए गए हैं। एक ने 'फिर हेरा फेरी' के सीन को शेयर करते हुए लिखा, 'रोज झगड़ा देखने के लिए मिलेगा।' 

 

Scroll to load tweet…

शो शुरू होने से पहले ही भिड़े दो कंटेस्टेंट

दरअसल, मामला तब का है जब सभी मेल कंटेस्टेंट अपना परिचय देने के बाद एक जगह पर बैठे थे। इसके बाद फीमेल कंटेस्टेंट की एंट्री शुरू हुई और पहली कंटेस्टेंट के तौर पर 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा आईं और उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आए असिफ रिआज को बिना आव ना ताव देखे भाई बना लिया। इसके पीछे उन्होंने तुक दिया कि वो वहीं से ताल्लुक रखती हैं। बाद में जब वो चली गईं तो सभी मेल कंटेस्टेंट को ऑफ स्टेज किया गया अगले फीमेल कंटेस्टेंट के आने तक। तो इसी बीच आसिफ को सभी छेड़ने लगे और पारस छाबड़ा की आसिफ से बहस हो गई। तभी ये मामला गरमा गया और पारस ने उन्हें थप्पड़ मारने की बात कह दी।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…