'बिग बॉस 13' के कटेंस्टेंट और उनके लड़ाई-झगड़ों के बीच खूब सुर्खियां बटोर कर पुरी तरह से चर्चा में बना हुआ है। कल के एपिसोड में देवोलीना को घर की पहली क्वीन बना देने से फैंस नराज हो गए। 

मुंबई. 'बिग बॉस 13' को शुरू हुए दो हफ्ते होने वाले हैं। अब हर दिन घर के माहौल में बदलाव देखने को मिल रहा है। कटेंस्टेंट और उनके लड़ाई-झगड़ों के बीच ये खूब सुर्खियां बटोर कर पुरी तरह से चर्चा में बना हुआ है। बुधवार के एपिसोड में देवोलीना को घर की पहली क्वीन बना देने से दलजीत के फैंस नाराज हो गए। ऐसे ही पिछले हफ्ते भी वे क्वीन बनने वाली थी लेकिन शेफाली बग्गा के ना कह देने से वो केंसल हो गया था।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

वहीं कटेंस्टेंट दलजीत के फैंस को इस बात का बुरा लगा है कि वे घर की रानी बनना डीजर्व करती थी, ट्विटर पर इस बात को लेकर काफी बहस चल रही है।      

ट्विटर पर कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स
इस एपिसोड के बाद फैंस ने टि्वटर पर हंगामा कर दिया की देवोलीना को क्वीन नहीं बनाना चाहिए था। कुछ उन्हें चालाक कहने लगे और कुछ ने रश्मि देसाई को उनसे सावधान रहने की नसीहत दी।  

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

दलजीत लोगों का दिल जीतने में हो रहीं कामयाब
हालांकि, 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट दलजीत कौर अपने रवैये के लिए लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। फैंस उन्हें बहुत सपोर्ट भी करते नजर आ रहे हैं। वहीं साकी-साकी गर्ल कोएना मित्रा, जिनके लिए फैंस में पहले प्यार और सम्मान था लेकिन अब ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा। अब लोग ऐसा मान रहे है की वो घर में सिवाय इधर से उधर बात करने के कुछ नहीं करती हैं।