सार

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन आखिरकार 140 दिन बाद अपने आखिरी पड़ाव पर आ ही गया। इस सीजन का फिनाले आज यानी कि शनिवार 15 फरवरी को है। ऐसे में फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर पारस और पंजाब की कैटरीना कैफ (शहनाज कौर गिल) का एक वीडियो सामने आया है।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन आखिरकार 140 दिन बाद अपने आखिरी पड़ाव पर आ ही गया। इस सीजन का फिनाले आज यानी कि शनिवार 15 फरवरी को है। ऐसे में फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर पारस और पंजाब की कैटरीना कैफ (शहनाज कौर गिल) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही अपनी शादी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

हाथ में वरमाला लिए कर रहे पार्टनर की तलाश

दरअसल, पारस छाबड़ा और शहनाज कौर गिल के स्वयंवर का वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें पारस और शहनाज हाथ में वरमाला लिए अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं और बोलते दिखाई दे रहे हैं कि उनके स्वयंवर में सभी जरूर आएं। बता दें, शो के शुरुआती दिनों में शहनाज पारस के नजदीक देखी गई थीं और कई बार उन्हें आई लव यू भी कह चुकी हैं। लेकिन, जब पारस को पता चला कि शहनाज उनके करीब आ रही थीं तो उन्होंने उनसे दूरियां बना ली। हालांकि, पारस और माहिरा के बढ़ती नजदीकियों को लेकर रिलेशनशिप के कयास लगाए गए। 

 

इस शो में दिखेगा पारस और शहनाज का स्वयंवर  

पार्टनर ढूंढ़ने में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल की मदद सभी कर रहे हैं। 17 फरवरी से कंटेस्टेंट्स के जर्नी को शो के रूप में दिखाया जाएगा, जिसका नाम है 'मुझसे शादी करोगे'। 'बिग बॉस' के घर में पारस और शहनाज की कई खट्टी मीठी यादें हैं जिन्हें शो पर दिखाया जाएगा।  

View post on Instagram
 

पारस ने छोड़ा बिग बॉस का घर 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर को आखिरी पड़ाव में छोड़ दिया है और वो 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए हैं। दरअसल, हर बार की तरह ही इस बार भी सभी कंटेस्टेंट के सामने पैसों से भरा बैग रखा गया, जिसमें कहा गया कि जिसे ये शो छोड़ना है वो ये बैग लेकर शो छोड़ सकता है। इस रकम के बारे में सभी ने सोचा लेकिन आखिरी में ये पैसे लेने का फैसला पारस छाबड़ा ने किया और वो घर से बाहर हो गए। ऐसे में बिग बॉस 13 को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। हालांकि, पहले कहा ये जा रहा था कि आसिम रियाज ने 10 लाख रुपए लेकर शो को छोड़ दिया है।