मुंबई. अनुपमा सीरियल (Anupamaa) फिर से ट्रेंड में है। लंबे वक्त से अनुपमा और अनुज की शादी का इंतजार कर रहे फैंस बेहद खुश हैं। दोनों की शादी का ट्रैक जल्द आनेवाला है। सीरियल में शादी की रस्में चल रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगी है। दूल्हा-दुल्हन के लिबास में अनुपमा और अनुज मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं। इनके ऊपर से लोगों की निगाहें हट ही नहीं रह रही है।

अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (rupali ganguly) रेड और व्हाइट कंबिनेशन से बने लहंगे और सोलह श्रृंगार में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। उनके दुल्हन लुक के आगे टीवी सीरियल में हुई यंग एक्ट्रेस की शादी लुक को फेल कर रही है। वहीं, रेड शेरवानी और ग्रीन साफा में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना (gaurav khanna) को देखकर लड़कियां जख्मी हो रही हैं। वो दूल्हे के लुक में शहजादा लग रहे हैं।

View post on Instagram
 

अनुज अनुपमा को देख भरने लगा आहें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में अनुपमा और अनुज का प्यार एक दूसरे के प्रति झलकता दिख रहा है। अनुपमा को देखकर अनुज आहे भरते दिख रहे हैं तो अनुपमा शर्माती हुई नजर आ रही हैं।

Scroll to load tweet…

बेटों ने अनुपमा को किया सरप्राइज

एक वीडियो में अनुपमा के बेटे पारितोष और समर मां को मंडप में ले जाने के लिए अपनी हथेली जमीन पर रख देते हैं। जिसे देखकर अनुपमा चौंक जाती हैं। वो अपने बेटे पारितोष का बदला रूप देखकर बेहद खुश होती है। इसके बाद वो अपने बेटों की हथेलियों पर पैर रखकर मंडप तक पहुंचती हैं।

Scroll to load tweet…

अनुपमा की हुई  ग्रैंड एंट्री

इसके अलावा एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन बनी अनुपमा की ग्रैंड एंट्री होती है। अनुज उनकी खूबसूरती को देखकर बेहोश होने लगता है तो अनुपमा की बहू और बेटी उन्हें लाने के लिए डांस करती मां तक जाती हैं। 

Scroll to load tweet…

वहीं, वेडिंग की फोटोज और वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। वो इस जोड़ी की तुलना राधा कृष्ण से कर रहे हैं। फैंस अनुपमा को राधा का बोल रहे हैं। इनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर खूब कमेंट और प्यार लुटा रहे हैं।