सार
वायरल डेस्क। आज की दुनिया तेज रफ्तार वाली है। हर किसी को जल्दी है। किसी को ऑफिस जाने की जल्दी है तो किसी को अपने काम-धंधे पर जाने की। शहरों की दौड़ती-भागती जिंदगी में टैक्सी ड्राइवर का बड़ा रोल है। ये लोगों को ऑफिस, घर या उनके बताए दूसरे ठिकानों पर पहुंचाते हैं। कई बार इन्हें ग्राहकों की बदतमीजी का सामना भी करना पड़ता है।
एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सुना जा सकता है कि एक महिला बुकिंग के समय से 7 मिनट लेट आने के चलते कैब ड्राइवर पर चिल्ला रही है। वह बेहद गुस्से में है। वह ड्राइवर के साथ बेहद बदतमीजी से बात करती है। अंत में ड्राइवर के मुंह पर थूककर कार से निकल जाती है। इस दौरान ड्राइवर बेहद संयमित व्यवहार बनाए रखता है। महिला द्वारा बार-बार गाली देने पर भी वह शांति से उसे जवाब देता है।
महिला ने कहा- तेरी औकात ड्राइवर वाली है, दो टके की
वीडियो में सुना जा सकता है महिला कहती है, "तेरी औकात ड्राइवर वाली है। दो टके की। तुने *** पैसे लिए कि नहीं। तुम हमारे लेट के पैसे लेते हो कि नहीं। तुम दो रुपए एक्स्ट्रा लेते हो प्रति मिनट के। तुम जो लेट आए उसके पैसे कौन देगा? 7 मिनट लेट आया तू। मेरा 11 बजे की बुकिंग है। मुझे तुम्हारी बात नहीं सुननी है। तू है कौन ***? तू है कौन कि तेरी सुनू मैं? ड्राइवर की नहीं सुनती मैं। मैं कंपनी वालों से बात करूंगी। तू गाड़ी नहीं रोक सकता। मेरे को ऑफिस पहुंचना है। तुने मुझे लेट कराया। बकवास मत कर। अपनी गलती मानना सीख। जब कुछ सीखेगा न, तब ड्राइवरगिरी से आगे बढ़ेगा। या यहीं पर बैठना है। बच्चों को भी ड्राइवर बनइओ। *** ***। "
सोशल मीडिया पर महिला का यह वीडियो वायरल हो गया है। लोगों ने अमानवीय व्यवहार के लिए महिला की आलोचना की और कैब ड्राइवर के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। एक यूजर ने लिखा, "यह कैब ड्राइवर 7 मिनट देर से आया था। जिस महिला ने कैब बुक की थी, उसने गाली दी, उसे धमकाया और उस पर थूका। टैक्सी ड्राइवर ने अपना आपा नहीं खोया। वह शांत और संयमित रहा। यह अच्छा है कि उसने घटना को रिकॉर्ड कर लिया। नहीं तो समाज ऐसा है कि लोग उसे ही अपराधी घोषित कर देते। इस महिला को कैब बुक करने से बैन कर दिया जाना चाहिए।"
यह भी पढ़ें- EV Car बैटरी से कचौड़ी तलने का अनोखा कारनामा-Watch Viral Video