सार
आजकल AI का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा रहा है। इसी तरह एक युवती ने AI की मदद से अपने कमरे का पूरा मेकओवर कर दिया। यही अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत की बिजनेस ओनर काम्या गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने AI की मदद से अपने कमरे का मेकओवर किया।
काम्या ने ChatGPT को एक वर्चुअल इंटीरियर डिज़ाइनर की तरह इस्तेमाल किया। AI की मदद से बदले गए काम्या के कमरे की खूब तारीफ हो रही है। काम्या ने चैटबॉट से बातचीत की शुरुआत एक साधारण से सवाल से की, "क्या तुम मेरे इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हो?"
इसके बाद, AI ने उसे कमरे को बदलने के लिए आइडिया और सुझाव दिए। चैटबॉट ने काम्या को दीवारों पर किस रंग का पेंट करना है से लेकर कहाँ क्या रखना है, तक के सुझाव दिए।
साथ ही, उसने AI को उन फर्नीचर के स्क्रीनशॉट भी दिए जो वह रखना चाहती थी। इसमें AI उसे मदद करता दिख रहा है। काम्या कहती हैं कि सालों से उनका कमरा बदलने का मन था। AI के बारे में अधिक जानने वाली होने के नाते, उन्होंने इस काम के लिए चैटबॉट की मदद ली।
अपनी पोस्ट में, उसने बताया कि कमरे के नए बदलाव में AI ने कितनी मदद की। काम्या ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह AI की आभारी है और साथ ही उसे AI से डर भी लगता है।
काम्या के कमरे के इस मेकओवर वीडियो ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। कई लोगों ने कहा कि काम्या ने AI का सही तरीके से इस्तेमाल किया। काम्या के घरवालों को भी कमरे का बदलाव देखकर काफी हैरानी हुई।