सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक सुपरमार्केट में ब्रेड के बीच अपना अंडरवियर रखती हुई दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर लोगों को लुभाने और वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी गुस्सा और नाराजगी पैदा कर दी है।

वीडियो में एक महिला एक सुपरमार्केट में ब्रेड के बीच अपना अंडरवियर उतारकर रखती हुई दिखाई दे रही है। क्लो लोपेज नाम की इस महिला ने यह हरकत एक चैलेंज के तौर पर की है।

वीडियो में महिला एक ट्रॉली के साथ ब्रेड सेक्शन के सामने खड़ी दिखाई देती है। इसके बाद वह हंसते हुए कैमरे की तरफ देखती है और अपना अंडरवियर उतारकर ब्रेड की ट्रे में रख देती है। फिर वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती है और ट्रॉली लेकर चली जाती है।

स्पेनिश न्यूज़ एजेंसी ला रज़ोन के अनुसार, यह घटना एक मर्काडोना सुपरमार्केट में हुई। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स महिला को खरी-खोटी सुनी रहे हैं।

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने कहा कि अगर मर्काडोना ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई तो वह दोबारा कभी भी मर्काडोना से ब्रेड नहीं खरीदेगा। एक अन्य यूजर ने कहा कि महिला को सार्वजनिक nuisance घोषित कर देना चाहिए और उसे जीवन भर के लिए सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने से प्रतिबंधित कर देना चाहिए।