Virat AI Pics : नहीं देखा होगा विराट कोहली का ऐसा अवतार, कभी नजर आए राजा तो कभी पायलट
दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। किसी में विराट राजा के रूप में नजर आ रहे हैं तो कहीं पायलट और सेना के जवान के रूप में। आइए जानते हैं कि आखिर ये सब कैसे हुआ…
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, ये कमाल है AI आई तकनीक यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को AI आर्टिस्ट sahixd के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें कल्पना की गई है कि विराट अलग-अलग रूपों में कैसे नजर आएंगे। अपने एग्रेशन के साथ विराट एक राजा के रूप में भी गजब ढा रहे हैं।
विराट कोहली के हाथ में अक्सर क्रिकेट बैट और चेहरे पर गुस्सा नजर आता है। पर AI तकनीक से कभी उन्हें एस्ट्रोनॉट दिखाया गया तो कभी आर्मी का जवान।
सेना के जवान के रूप में विराट का लुक काफी गजब का दिखाई पड़ता है और ये उनके एग्रेशन को सूट भी करता है।
इस तस्वीर में विराट कोहली को एक सब्जी वाले के रूप में दिखाने की कोशिश भी की गई। कई यूजर्स ने इसपर चुटकी ली, तो कुछ ने नाराजगी भी जताई।
पायलट के रूप में विराट कोहली की इस तस्वीर को भी लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। विराट की बियर्ड और स्टाइलिश लुक में वे एक प्रोफेशनल पायलट नजर आ रहे हैं।