सार
वायरल न्यूज। इंडोनेशिया के लेसर सुंडा द्वीपसमूह में हजारों सांप की प्रजातियां पाई जाती हैं। एकदम छोटे से लेकर 25 फीट के सांप टहलते हुए मिल जाते हैं। काले, पीले सांप तो भारत में खूब पाए जाते हैं। लेकिन इंडोनेशिया में तो हर कलर के सांप देखने को मिल जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्लू और व्हाइट कलर के मैचिंग वाला स्नेक अपनी खूबसूरती से लोगों को मुरीद बना रहा है।
ब्लू इंसुलेरिस पिट वाइपर सांप
सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जजाती है। आसपास थोड़ी सी सरसराहट होने पर खान खड़े हो जाते है। आम इंसान सापों से दूरी बनाकर ही चलना चाहता है । दरअसल स्नेक वर्ल्ड में कई बेहद सांप बेहद जहरीले और कुछ सांप कम विशैले होते हैं। हालात जो भी हैं, आदमी इस काल से दूरी ही बनाकर चलना चाहता है। यहां ब्लू इंसुलेरिस पिट वाइपर सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। वो एक पौधे से लिपटा हुआ है। वो धीरे-धीरे मूवमेंट करता है।
बीमार पड़ना मना है! इस खूबसूरत शहर में जारी हुआ अजीबोगरीब फरमान
सांप को देख यूजर्स रह गए सन्न
ब्लू कलर का ये छोटा सांप बेहद खूबसूरत है। @AMAZlNGNATURE पर शेयर किए वीडियो पर लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा है। कई लोगों ने तो इसे एआई बेस्ड वीडियो बता दिया है। की लोगों ने तो इसके कलर की तुलना ऐश्वर्या राय की आंखों से कर दी है। कई नेटीजन्स ने इससे कटवाने की इच्छा जाहिर कर दी है। हालांकि ये सभी फनी कॉमेन्ट हैं। कुछ लोगों ने सांप की मासूमियत को भी स्पॉट किया है।
12 फीट की रोटी! Video में देखिए जब शादी में बना अनोखा नजारा
@AMAZlNGNATURE पर शेयर किए गए वीडियो पर की लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। इतना सुंदर सांप उन्होंने पहले कभी देखा नहीं।