Ravan Voice Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी वाला रावण की आवाज में सब्जियां बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है।

Vegetable Seller Ravan Viral Video: सोशल मीडिया इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है कि यहां पर चलने वाली कुछ चीजें जबरदस्त तरीके से हिट हो जाती है। एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी वाला अपनी सब्जियों की वजह से नहीं बल्कि अपनी आवाज के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। गली-गली जाकर वो सब्ज़ियां बेचने का काम करता है। जिस आवाज में वो सब्जी बेचना है उसे सुनकर आपको रामायण का 'रावण' याद आ जाएगा।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सब्जी वाला माइक सब्जी बेचन के लिए आवाज देता नजर आ रहा है। वो इस अंदाज में सब्जी बेच रहा है, जैसे कि रामायण का नाटक चल रहा हो। पहले वो रावण की तरह जोर-जोर से हंसता है और फिर बोलता है, अरे औरत... बाहर आ, सब्ज़ी ख़त्म हो रही है"। लोगों को सब्जी वाले का ये अंदाज खूब पसंद आता है, जिसके चलते वो उसे देखने घर से बाहर जरूर आते हैं।

 

View post on Instagram
 

 

सब्जी वाले का ये वीडियो @actor_rakesh_sahani नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसे देखकर यूज़र्स कई तरह के मज़ेदार कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या ये पाताल लोक से सब्ज़ी बेचने आए हैं?" वहीं, कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं-भाई, सब्ज़ी बेच रहे हो या औरतों को डरा रहे हो?

इससे पहले केरल में एक फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक स्टूडेंट अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतता हुआ नजर आया। वीडियो को @kailash_mannady नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में स्टूडेंट शुतुरमुर्ग बनता हुआ नजर आता है। एक नज़र में देखने पर ऐसा लगता है जैसे असली शुतुरमुर्ग सामने आ गया हो। शो का सबसे मज़ेदार पल वो होता है जब आखिरी में शुतुरमुर्ग अंडा दे देता है। ये देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग हँसने लगते हैं।