वायरल डेस्क : 'RRR' मूवी का ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का क्रेज इन दिनों हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने पर कई डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर बिजनेसमैन तक इस गाने पर डांस कर चुके हैं। अब हिप-हॉप ग्रुप Quick Style भी इसमें शामिल हो गया है। नॉर्वेजियन डांस ग्रुप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस गाने पर कमाल के डांस मूव्स किए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। देखें वीडियो..

 

View post on Instagram
 

 

'नाटू-नाटू' के बीट्स पर प्रभुदेवा एंड टीम का धमाल

'नाटू-नाटू' पर डांस और उसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ही कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने भी इस गाने पर अपनी बड़ी टीम के साथ डांस किया। गाने के बीट्स पर उनका वीडियो खूब वायरल हुआ। इस वीडियो को लेकर RRR एक्टर रामचरण का रिएक्शन भी सामने आया था। उन्होंने वीडियो पर लिखा था- 'इस अंदाज में सरप्राइज देने के लिए हमारे ग्रैंड मास्टर का धन्यवाद..'

 

Scroll to load tweet…

 

नाटू-नाटू' सॉन्ग पर Tiger Shroff का विक्ट्री डांस

'नाटू-नाटू' के ऑस्कर जीतने के बाद बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फैंस के लिए विक्ट्री डांस का वीडियो शेयर किया था। टाइगर ने पैंट्स के साथ स्लीवलेस ब्लैक टी-शर्ट पहनकर अपने लुक को ब्लैक फेडोरा हैट और जूतों से एक्सेसराइज कर नाटू-नाटू का हुक स्टेप्स करते दिखाई दिए थे। उन्होंने डांस करते हुए अपने टोन्ड बाइसेप्स भी दिखाए और स्माइल के साथ गाने के साथ लिप-सिंक भी किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स शेयर करते हुए उन्होंने आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी।

 

View post on Instagram
 

 

नाटू-नाटू पर कोरियन राजदूत का डांस

कुछ दिन पहले ही भारत में कोरियन एंबेसी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में कोरियाई राजदूत चांग जे बोक एंबेसी दूसरे स्टाफ के साथ नाटू नाटू गाने पर डांस कर रहे हैं। 53 सेकेंड का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो के कैप्शन में कोरियन एंबेसी ने लिखा, 'आप नाटू को जानते हैं? हम कोरियन एंबेसी में इस गाने का डांस करते हुए काफी खुश हैं। पीएम मोदी ने भी इस डांस की तारीफ की थी।

 

Scroll to load tweet…

 

'नाटू-नाटू' पर जर्मन राजदूत के मूव्स

वहीं, जर्मन राजदूर डॉ. फिलिप एकरमैन (Dr Philipp Ackermann) पर भी इस गाने का क्रेज दिखा। भारत दौरे पर आए फिलिप ने इस गाने पर डांस किया और इसका वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो की भी पीएम मोदी ने तारीफ किया था।

 

Scroll to load tweet…

 

इसे भी पढ़ें

वेटर का काम करने वाली युवती को अचानक हुआ अपनी खूबसूरती का एहसास, अब हर साल कमाती है 3 करोड़ से ज्यादा

 

9 हजार फीट की ऊंचाई से महिला ने स्केटबोर्डिंग करते हुए लगाई छलांग, बन गया अनोखा World Record, देखें वीडियो