सार

कनाडा में एक भारतीय मूल के सुरक्षा गार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक व्यक्ति को मार भगाते हुए दिखाई दे रहा है। 

नाडा में भारतीय मूल के लोग काफी संख्या में रहते हैं, खासकर पंजाब के सिख। हाल ही में कनाडा से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक सिख सुरक्षा गार्ड का एक्शन देखने को मिला। 

वीडियो में एक व्यक्ति सुरक्षा गार्ड (सरदार जी) से उसका बैग छीनने की कोशिश करता है और उस पर हमला कर देता है। इसके बाद सरदार जी उस व्यक्ति को मार भगाते हैं। उनका अंदाज ऐसा था कि वो नाच रहे हैं या मार रहे हैं, समझ नहीं आ रहा था। 

सरदार जी ने लात-घूंसों और पकड़कर घुमाते हुए उस व्यक्ति को पूरी तरह से काबू में कर लिया। आखिर में वह व्यक्ति वहां से भाग गया। सरदार जी के एक्शन में एक तरह की लयबद्धता थी, जिससे दूसरे व्यक्ति को कुछ समझ आने से पहले ही सब कुछ हो गया। 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लोगों ने सरदार जी और पंजाबियों की बहादुरी की तारीफ की। कुछ लोगों ने इसे “डांसिंग सरदार जी” कहा, तो कुछ ने कहा कि पंजाबी के सामने पड़ना खतरनाक होता है। इस वीडियो को अब तक 34,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “कनाडा कोई दूसरा पंजाब नहीं, बल्कि पंजाब से भी बड़ा पंजाब है।”