सार

युवती कहती है कि अब सभी खुश हैं। भारतीयों को विदेशियों के साथ सेल्फी मिल जाती है और विदेशी भी बोर नहीं होते।

विदेशियों के साथ सेल्फी लेने की चाहत रखने वाले लोग आज भी हैं, यह जानकर आपको शायद आश्चर्य हो। लेकिन, यह घटना इस बात का प्रमाण है कि ऐसे लोग आज भी मौजूद हैं। भारत आई एक रूसी महिला अपने साथ सेल्फी लेने के लिए एक व्यक्ति से 100 रुपये ले रही है। 

@angelinali777 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया है। बताया जा रहा है कि यहां के लोग लगातार सेल्फी लेने के लिए परेशान करने लगे, जिसके बाद रूसी युवती ने ऐसा किया। भारत के समुद्र तटों पर विदेशियों को होने वाली एक प्रमुख समस्या सेल्फी लेने की है। वीडियो में लिखा है कि इसका एक समाधान पैसे लेना है। 

युवती कहती है कि अब सभी खुश हैं। भारतीयों को विदेशियों के साथ सेल्फी मिल जाती है और विदेशी भी बोर नहीं होते। वीडियो में युवती 'एक सेल्फी के सौ रुपये' लिखा हुआ कागज पकड़े हुए दिखाई दे रही है। 

View post on Instagram
 

सोशल मीडिया पर युवती द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह है बिजनेस'। एक अन्य यूजर ने पूछा, 'क्या भारतीय सेल्फी लेने के लिए पैसे देते हैं? और क्या वाकई में भारतीय पैसे देते हैं?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ रूस की महिलाओं के मामले में ही होता है।' 

एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'भले ही वे एक हजार रुपये चार्ज करें, 'इंस्टा क्रेजी' लोग बिना किसी हिचकिचाहट के पैसे देकर सेल्फी लेने को तैयार हो जाएंगे।'