सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा की बेटी समायरा का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कोविड पॉजिटिव अपने पापा की हेल्थ अपडेट दे रही हैं। 

नई दिल्ली। इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें टेस्ट मैच से ठीक पहले इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐन वक्त पर रोहित के कोरोना संक्रमित होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई, इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम खिलाड़ी और रोहित परिजन पशोपेश में हैं। सभी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। रोहित इस क्वारंटीन हैं। हालांकि, उनके पास किसी एक शख्स को रहने की अनुमति दी गई है। 

इस बीच, रोहित की बेटी समायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समायरा अपनी मां रितिका सजदेह के साथ होटल की लॉबी  से गुजर रही हैं। तभी उनसे कोई पिता रोहित के बारे में जानकारी मांगता है। समायरा वहां रूक कर तोतली आवाज में हेल्थ अपडेट देते हुए कहती है, वह अपने रूम में सो रहे हैं। पापा कोविड पॉजिटिव हैं। रूम में कोई एक ही रह सकता है। 

 

Scroll to load tweet…

 

हालांकि, हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए रोहित शर्मा के स्वास्थ्य को लेकर उनके प्रशंसक चिंतित हैं। वहीं, रोहित को लेकर अभी तक मैनेजमेंट ने साफ नहीं किया है कि आगामी एक जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं। अगर वे नहीं खेलेंगे, तो रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तान कौन होगा। इसके अलावा, दूसरा ओपनिंग कौन करेगा। 

मयंक कर सकते हैं रोहित की जगह ओपनिंग!
बहरहाल, ऐसी चर्चा है कि रोहित अगर नहीं खेलते हैं तो कप्तानी ऋषभ पंत या फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी जा सकती है। इसके अलावा, हाल ही में भारत से ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड को भेजा गया है। ऐसे में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि अगर रोहित नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ओपनर हो सकते हैं। फिलहाल, रोहित की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे थम्सअप करते दिख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं और हो सकता है टेस्ट से पहले वह ठीक हो जाएं और मैदान पर उतरें। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

महिला सोची प्रेग्नेंट है, 9 महीने इंतजार करती रही, डॉक्टर ने जांच कर बताया- बच्चा नहीं कुछ और है

बच्चों को सड़क पार कराने वाला ये है सेलिब्रिटी स्ट्रीट डॉग, इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स