सार

12 साल की बच्ची के पास है अपना खुद का अपार्टमेंट! ब्रिटेन में एक माँ ने अपनी बेटी की ज़िंदगी को बनाया खास, गैराज के ऊपर बनवाया आलीशान घर।

खाना, घर, कपड़ा, ये तो हर किसी की ज़रूरत होती है, है ना? खाने-पीने और कपड़ों का जुगाड़ तो किसी तरह हो जाता है, लेकिन आज भी बहुत से लोग हैं जिनके पास अपना घर नहीं है. लेकिन इस १२ साल की बच्ची की कहानी बिलकुल अलग है. इतनी छोटी उम्र में ही इसका अपना 'घर' है. वो भी उसके माता-पिता ने बनवा के दिया है. 

हाल ही में, ब्रिटेन की एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसकी 12 साल की बेटी का अपना एक 'अपार्टमेंट' है. उसने बताया कि बेटी खुद रहना सीखे, इसलिए उन्होंने ये अपार्टमेंट बनवाया है. 

ऑड्रे बार्टन नाम की इस महिला ने अपनी बेटी के लिए ये खास घर बनवाया है. ये 'घर' असल में उनके गैराज के ऊपर बना है. लेकिन इसे एक अपार्टमेंट जैसा बनाया और सजाया गया है. उन्होंने बताया कि इसे अपार्टमेंट जैसा बनाने में 21 लाख रुपये से ज़्यादा खर्च हुए हैं. इसमें एक बाथरूम, किचन, अलग से हीटिंग और कूलिंग सिस्टम भी है. ‌

View post on Instagram
 

बेटी को खुद रहना सिखाने के लिए उन्होंने ये घर बनाया है. इस 'घर' की सफाई वगैरह सब काम बेटी को ही रोज करना होता है. दो महीने में एक बार उसकी मम्मी आकर सब साफ करती है. मम्मी ने बताया कि इतना सब होने के बाद भी वो बीच-बीच में मदद के लिए आती रहती है. 

मम्मी ने बेटी के 'घर' की सफाई करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देखा और कमेंट भी किए.