- Home
- Viral
- पाकिस्तानी एक्ट्रेस की 'इंडियन ड्रेस' पर मचा ऐसा बवाल, बंद किया 26 लाख फॉलोअर्स वाला इंस्टाग्राम पेज
पाकिस्तानी एक्ट्रेस की 'इंडियन ड्रेस' पर मचा ऐसा बवाल, बंद किया 26 लाख फॉलोअर्स वाला इंस्टाग्राम पेज
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस अपनी शादी की ड्रेस को लेकर इतना ट्रोल हुईं कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही बंद कर दिया। इस अकाउंट पर 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि पिछले दिनों उशना शाह (Ushna Shah Pakistan) ने गोल्फ प्लेयर हमजा अमीन से शादी की थी। शादी के दिन उशना अपनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ये कहकर ट्रोल किया कि पाकिस्तानी होने के बावजूद उन्होंने अपनी शादी में भारतीय दुल्हनों की तरह लहंगा पहना और वे इंडियन ब्राइड नजर आ रही हैं।
ट्रोलर्स ने कहा कि उन्होंने भारतीय महिलाओं को कॉपी किया, तो कुछ ने कहा कि क्या उन्होंने हिंदुओं की तरह 7 फेरे भी लिए? सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स से परेशान होने के बाद उशना ने लिखा कि वे अब सोशल मीडिया से कुछ दिन का ब्रेक ले रही हैं, इसके बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया।
उशना ने इसके पहले एक फैशन व्लॉगर पर अपनी शादी की तस्वीरें वायरल करने के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी फैशन व्लॉगर ने बिना अनुमति लिए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं।
बता दें कि उशना का अपनी शादी में ही डांस करते वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो पर भी कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया और कहा कि अपनी ही शादी में नाचना हराम है।
यह भी पढ़ें : Pakistan में सेना के खिलाफ बोलने पर इस दिग्गज को भेजा जेल, वायरल हो रही ये तस्वीर और बताया जा रहा देश भक्त