- Home
- Viral
- Pakistan Petrol Crisis : खाने के बाद अब पेट्रोल का सूखा, पाकिस्तान में पेट्रोल खत्म होने की कगार पर, इतना है एक लीटर पेट्रोल का दाम
Pakistan Petrol Crisis : खाने के बाद अब पेट्रोल का सूखा, पाकिस्तान में पेट्रोल खत्म होने की कगार पर, इतना है एक लीटर पेट्रोल का दाम
गंभीर आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान में पेट्रोल की भारी किल्लत हो गई है। स्थिति ऐसी बन चुकी हैं कि पूरे देश में पेट्रोल खत्म होने की कगार पर है और तो और जो पेट्रोल खरीदा जा रहा है उसकी छिपके से अफगानिस्तान में तस्करी हो रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ये सभी जानते हैं कि ईधन की बढ़ी कीमतों का असर परिवहन पर पड़ता है, जिससे खानपान समेत हर तरह की चीजें महंगी हो जाती हैं। वहीं पाकिस्तान में स्थिति ऐसी बन चुकी है कि वाहनों के पहिए ठप्प पड़ गए हैं। पहले आसमान छूती पेट्रोल की कीमतें लोगों की कमर तोड़ रही थीं, तो अब खरीदने के लिए पेट्रोल ही नहीं है। देश के प्रमुख शहरों में हजारों पेट्रोल पंप सूखे पड़े हुए हैं।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों सरकार ने यहां पेट्रोल के दाम में 5 रु की कटौती भी की है, जो ऊंठ के मुंह में जीरे के समान है। दरअसल, यहां एक लीटर पेट्रोल 272 रु लीटर तक बिक रहा था। वहीं डीजल 196 रु प्रति लीटर।
ऐसे में सरकार द्वारा ईधन के दामों में कमी से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली। इसी बीच इस बात को लेकर भी बहस जारी है कि जब पूरे देश में पेट्रोल-डीजल खत्म होने की कगार पर है, तो पाकिस्तान सरकार इनके दामों में कमी करके क्यों वाहवाही लूट रही है।
वहीं पाकिस्तान की वर्तमान हालत के लिए उसकी खराब विदेश व आर्थिक नीति को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
पाकिस्तान ईधन का एक बड़ा इंपोर्टर भी रहा है क्योंकि इस देश की भी काफी बड़ी जनसंख्या है। लेकिन इसकी एक और खराब विदेश नीति का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि यह ईधन के लिए सबसे बड़े एक्सपोर्टर देश ईरान को छोड़कर अन्य खाड़ी देशों पर निर्भर है।