सार

दाल मखनी की कीमत 750 रुपये, कढ़ाई पनीर की 799 रुपये, पनीर बटर मसाला की 799 रुपये, पुलाव की 699 रुपये और एक गुलाब जामुन/रसगुल्ले की कीमत 299 रुपये है।

खाने-पीने की चीज़ों के ऊंचे दाम कोई नई बात नहीं है. कई रेस्टोरेंट ऐसा करते हैं. ऐसे ही एक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. X यूजर उदित भंडारी ने शिमला से दो घंटे की दूरी पर नारकंडा के एक होटल के मेन्यू की तस्वीर शेयर की है. इसमें खाने के बढ़े हुए दाम साफ दिख रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि ये मेन्यू शिमला से दो घंटे की दूरी पर स्थित नारकंडा के एक होटल का है. साथ ही, उन्होंने ये भी लिखा है कि भारत में होटल और रेस्टोरेंट के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं, इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि पर्यटक विदेश यात्रा करना पसंद करते हैं.

मेन्यू में दाल मखनी की कीमत 750 रुपये, कढ़ाई पनीर की 799 रुपये, पनीर बटर मसाला की 799 रुपये, पुलाव की 699 रुपये और एक गुलाब जामुन/रसगुल्ले की कीमत 299 रुपये है. इसके बाद लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि इस तरह के पर्यटन स्थलों पर कुछ होटल भारतीय यात्रियों के लिए कितने महंगे दाम वसूल रहे हैं.

कई लोगों ने तस्वीर पर कमेंट किए. एक ने पूछा कि एक गुलाब जामुन की कीमत 299 रुपये? फाइव स्टार होटल भी इतने पैसे नहीं लेते. कुछ लोगों ने कहा कि भारत में कम बजट में यात्रा करना नामुमकिन होता जा रहा है. कई लोगों ने कहा कि इससे तो अच्छा है किसी विदेशी देश में घूमने जाना.

(तस्वीर सांकेतिक है)