सार
शाम 8.0 बजे के आसपास एक दूधवाला बाइक से दूध लेकर जा रहा था, तभी एक तेंदुआ सड़क पार करते हुए आ गया। इसके बाद दोनों की टक्कर हो गई और दोनों गिर पड़े।
मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ रहे हैं। इसमें केरल या भारत का कोई भेद नहीं है। दुनिया भर के जंगलों में गर्मी बढ़ रही है, पानी और भोजन कम हो रहा है, एक ही प्रजाति के जानवरों की संख्या में वृद्धि हो रही है, ऐसे कई कारण गिनाए जा सकते हैं, लेकिन समस्या का कोई व्यावहारिक समाधान अभी तक सुझाया नहीं गया है। पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर शहर में रात 8.30 बजे के आसपास एक बाइक और तेंदुए की टक्कर हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सीसीटीवी वीडियो फुटेज में दीवार फांदकर सड़क पर उतरा एक तेंदुआ सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी सामने से दूध लेकर आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पलट गई और सवार को चोटें आईं। साथ ही बाइक पर रखा बिक्री के लिए ले जाया जा रहा सारा दूध सड़क पर गिर गया। इसी बीच हादसे के बाद तेंदुआ उठ नहीं पा रहा है और सड़क पर पड़ा हुआ है, यह भी सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है।
कुछ देर बाद तेंदुआ किसी तरह उठकर अंधेरे में ओझल हो जाता है, तभी एक कार और पास से दो लोग बाइक सवार की मदद के लिए आते दिखाई देते हैं। वहीं, खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि उदयपुर में तेंदुए का हमला यह पहला मामला नहीं है। 2023 में अकेले इस इलाके में तेंदुए के 80 हमले उदयपुर में दर्ज किए गए। 35 किलोमीटर के दायरे में पिछले साल ही तेंदुए के हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इससे जुड़े आंकड़े यह भी बताते हैं कि 2017 में राजस्थान में 507 तेंदुए थे, जो 2025 में बढ़कर 925 हो गए हैं।