सार
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में चेक-इन लगेज में और भी अजीबोगरीब चीजें मिल चुकी हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के लॉडरडेल हॉलीवुड एयरपोर्ट (Lauderdale-Hollywood Airport) पर सुरक्षा अधिकारी उस वक्त हैरत में पड़ गए जब एक यात्री के बैग से एक कच्चा चिकन निकला। कच्चे चिकन के अंदर जो चीज छिपाकर रखी गई थी, उसकी वजह से यात्री को जेल जाना पड़ा है। एयरपोर्ट सुरक्षा विभाग ने इस अजीब घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
चिकन के अंदर छिपाकर रखी थी ये चीज
एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक पैसेंजर ने बड़ी चालाकी से बंदूक को कागज लपेटकर चिकन के अंदर छिपाया था, लेकिन ये एक नाकाम कोशिश रही। एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने स्कैनिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। इंस्टाग्राम पर Transport Security Adminsitration द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा था, 'एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी हर वक्त आपकी सुरक्षा के लिए कड़ी नजर रखते हैं।'
हथियारों को ले जाने के लिए ये नियम
इस नाकाम कोशिश पर चुटकी लेते हुए सुरक्षा विभाग ने लिखा कि चिकन के अंदर बंदूक रखकर ले जाने का प्लान इस चिकन की तरह कच्चा था। आप सुरक्षा जांच से नहीं बच सकते। वहीं साथ में यह भी बताया गया कि अमेरिका में जरूरत पड़ने पर अपने साथ बंदूक या हथियार ले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कड़े दिशा-निर्देश हैं, जैसे लाइसेंस के साथ सुरक्षा विभाग से अनुमति प्राप्त करना और उसके बाद अनलोड किए गए हथियार को लॉक किए हुए कंटेनर में बंद करके चेक इन कराना।
जांच में पकड़ी जाती हैं कई खतरनाक चीजें
एयरपोर्ट सुरक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि अमेरिका के कई एयरपोर्ट्स पर अबतक पकड़े गए 85 प्रतिशत हथियार लोडेड थे। इसके बावजूद यात्री एयरपोर्ट की कड़ी सुरक्षा पर नाराज होते हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में चेक-इन लगेज में और भी अजीबोगरीब चीजें मिल चुकी हैं, जिसमें चेन-सॉ मशीन से लेकर हैंड ग्रेनेड तक शामिल है।
यह भी पढ़ें : ट्रेन में अचानक ऐसी हरकत करने लगी महिला, देखने वाले रह गए हैरान