बेंगलुरु की ग्रीन लाइन मेट्रो में एक आदमी के भीख मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने नम्मा मेट्रो की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ा यह शख्स सफर के दौरान भीख मांगने लगा।  

बेंगलुरु की ग्रीन लाइन मेट्रो में सफर कर रहे यात्री अपने सामने एक भिखारी को देखकर हैरान रह गए। आखिर ये हुआ कैसे? श्रीरामपुरा स्टेशन के पास चलती ट्रेन के अंदर एक शख्स के भीख मांगने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी चौंक गए। मेट्रो में ऐसा कैसे हो सकता है?

बेंगलुरु की ग्रीन लाइन मेट्रो का वायरल वीडियो

मेट्रो में सफर कर रहे एक यात्री ने ही यह वीडियो बनाया है। वीडियो में नीली शर्ट और भूरे रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स हर यात्री के पास जाकर भीख मांगता दिख रहा है। किसी ने भी उसे पैसे नहीं दिए। सच तो यह है कि कई लोगों ने अपने मोबाइल से नजरें तक नहीं हटाईं। वहीं, कुछ लोग हैरानी से उसे देख रहे थे। भिखारी के जाने के बाद दो पुलिसवाले भी उसी तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Scroll to load tweet…

बेंगलुरु की ग्रीन लाइन मेट्रो के वायरल वीडियो पर लोगों का कमेंट्स

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद कई यूजर्स ने चिंता और नाराजगी जताई। कई लोगों ने लिखा कि इस तरह की घटनाएं नम्मा मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल उठाती हैं, जो अपनी साफ-सफाई के लिए जानी जाती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 14 अक्टूबर की है। BMRCL का कहना है, "वह कल सुबह 11 बजे मैजेस्टिक से टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ा और दसरहल्ली में उतर गया। सफर के दौरान उसने भीख मांगना शुरू कर दिया। हालांकि, होमगार्ड्स की रूटीन गश्त के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं देखा गया।" यासिर मुश्ताक ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी। लोगों ने सवाल उठाया कि इतनी सुरक्षा जांच के बावजूद वह मेट्रो में कैसे घुस गया। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कहा कि नम्मा बेंगलुरु में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।