सार

एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक तेंदुआ घर में घुस जाता है. कुत्ते ने उसे देखकर क्या किया? 
 

अब तेंदुआ बेंगलुरु जैसे महानगरों में भी दिखाई देने लगा है. इतने दिनों तक जंगल में रहने वाला तेंदुआ, खाना न मिलने या किसी और वजह से शहर में आना आम बात हो गई है. जंगल के इलाकों को काटकर वहाँ घर बना लेने पर जंगली जानवर क्या करेंगे, इस पर भी अब बहस शुरू हो गई है. कहने का मतलब है कि जंगली जानवर शहरों में नहीं आ रहे हैं, बल्कि इंसान ही उनके इलाके में घुस रहे हैं, इसलिए उनका वहाँ आना कोई गलती नहीं है, ऐसा भी तर्क दिया जा रहा है. अपनी जगह पर कब्ज़ा होना एक तरफ, और खाना न मिलने की मजबूरी दूसरी तरफ... कारण चाहे जो भी हो, अब शहरों में तेंदुए जैसे जानवरों का घुसना और उत्पात मचाना डराने वाली बात है.

ग्रामीण इलाकों में मवेशियों को उठा ले जाने वाला तेंदुआ, अब शहरों में आकर कुत्तों को मारना आम बात हो गई है. एक बार इंसानों का खून चख लेने के बाद, उन्हें भी मारकर खाना जंगली जानवरों का स्वभाव होता है. इसी वजह से सभी को डरने की नौबत आ गई है. बेंगलुरु समेत कई शहरों में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी तक घोषित करनी पड़ी थी, और अब भी तेंदुए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.

लेकिन अब एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ सीधे घर में घुस जाता है. घर में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई. तेंदुआ घर में कैसे घुसा, यह पता नहीं चला है. यह किस इलाके की घटना है, इसकी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन तेंदुए को देखकर कुत्ता ज़ोर-ज़ोर से भौंकने लगा. उसने तेंदुए को भगाने की पूरी कोशिश की. इतना सब होने के बाद भी घरवालों का न जागना हैरानी की बात है. कुत्ते के भौंकने पर, तेंदुआ डरकर भाग जाता है और बार-बार वापस आता है, यह वीडियो में देखा जा सकता है.

जब भी तेंदुआ आता, कुत्ता जान की परवाह किए बिना भौंकता रहता. इस तरह कुछ मिनट तक कुत्ते और तेंदुए के बीच संघर्ष चलता रहा. आखिरकार घरवालों की नींद खुली. वे आकर देखने लगे. उनके आने की आहट पाते ही तेंदुआ वहाँ से भाग गया. शायद सीसीटीवी देखने तक घरवालों को पता ही नहीं चला होगा कि वहाँ क्या हुआ था! कुल मिलाकर कुत्ते ने घरवालों की जान बचाई, यह तो पक्का है. इस वीडियो को डिस्कवर वाइल्ड पॉज़ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.

 

View post on Instagram