सार
वायरल डेस्क, kanpur viral couple bike video obscene act । न्यू जनरेशन का प्यार बहुत वॉयलेंट होता जा रहा है। ये पीढ़ी प्यार करने को अपना हक मानती है। लेकिन ये भूल जाती है, कि रोमांस पर्सनल लाइफ का विषय है। इसे सड़कों पर, आम पब्लिक के बीच अशोभनीय तरीके से पेश नहीं किया जा सकता है। हालांकि युवावस्था किसी भी रूल या समाज के बनाए गए नियमों की परवाह नहीं करते हैं।
बाइक की फ्यूल टंकी पर लड़की को बैठाकर हुआ रोमांस
@balliawalebaba एक्स अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप तेज से वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्टस में वीडियो को कानपुर का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक महंगी ब्लैक बाइक में एक कपल बड़ा ही बेतरतीब तरीके से बैठकर इश्क फरमाता दिखा है। इस कपल ने बड़ी ही बेशर्मी से इस लव मेकिंग सीन का वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अब ये कपल पुलिस के टारगेट पर आ गया है।
वो सांप जिसे खूबसूरती में ऐश्वर्या राय बता रहे लोग, डसवाने भी तैयार ?
फ्यूल टैंक पर लड़की को बैठाकर की अश्लील हरकतें
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के गंगा बैराज इलाके के अंतर्गत नवनगंज पुलिस थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल एक्स पर वायरल वीडियो को कानपुर पुलिस को टैग किया गया था। इसमें इस कपल की अश्लीलता फैलाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने और सड़क पर लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने की शिकायत की गई थी।
12 फीट की रोटी! Video में देखिए जब शादी में बना अनोखा नजारा
युवक पर दर्ज कई मामले
पुलिस ने जिस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, उसके खिलाफ पहले से 10 मामले दर्ज हैं। ये इससे पहले भी ये लड़का गाड़ी पर स्टंट करते हुए पाया गया था। इस बार लड़की के खिलाफ मामला दर्ज करने की बातें कही गई हैं।