सार
जीवनसाथी.कॉम सिंगल्स के लिए मुफ़्त ऑटो राइड दे रहा है। शादी की तरह सजी ऑटो पर 'जीवनसंगी दिखे तो रोक देना' लिखा है। यह अनोखा प्रचार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
प्यार करके शादी करने वालों की एक समस्या है, तो प्रेम करने के लिए लड़की/लड़का न मिलने वालों की दूसरी। माता-पिता को जो पसंद आता है, वो बच्चों को नहीं, बच्चे जिसे पसंद करते हैं, वो माता-पिता को नहीं। सभी को जब ठीक लगता है, तब कोई और कमी निकल आती है। इसलिए आजकल बच्चों के लिए सही वर-वधू ढूंढकर शादी करवाना माता-पिता के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है, तो वहीं बच्चों को भी पता है कि बिना किसी लक्ष्य के अरेंज मैरिज के नाम पर जीवनसाथी चुनना उतना ही डरावना है। इसलिए लड़के-लड़की बराबर संख्या में होते हुए भी शादी करने निकले लोगों को लड़का नहीं मिलता, लड़की नहीं मिलती। ये शादी करने वालों की समस्या है। इसी कारण आजकल सिंगल रहने वालों की संख्या बढ़ रही है। कई लोग शादी ही नहीं करनी, इस फैसले पर पहुँच रहे हैं। इसके साथ ही डेटिंग ऐप्स भी बढ़ रहे हैं।
ऐसे में शादी करने वालों के लिए बनी मैट्रिमोनियल साइट्स ग्राहक न मिलने से परेशान हैं। ऑनलाइन अच्छा जीवनसाथी ढूंढने वाली मैट्रिमोनियल साइट्स तो बहुत हैं, उनमें से एक है जीवनसाथी.कॉम। यह अब बिना गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड वाले सिंगल्स को मुफ़्त ऑटो राइड दे रहा है। नई नवेली दुल्हन की तरह सजी इस ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऑटो के अंदर और बाहर लिखे वाक्य भी लोगों को खास तौर पर आकर्षित कर रहे हैं। जीवनसाथी.कॉम की इस मुफ़्त राइड का वीडियो देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। तो कैसी है ये ऑटो, आइए देखते हैं...
इस ऑटो रिक्शा को शादी के घर की तरह फूलों और गुलाबी रंग के पर्दों से सजाया गया है। ऑटो के ऊपर एक तरफ 'फ्री राइड फॉर सिंगल्स' लिखा है, तो पीछे 'भैया, जीवनसाथी दिखे तो रोक देना' लिखा है। ऑटो की सीट के पीछे '(BE WITH SOMEONE JISKE SAATH AUTO BHI MERCEDES LAGE)' यानी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहें, जिसके साथ ऑटो में भी मर्सिडीज जैसा अहसास हो, लिखा है। ऑटो के मीटर वाली जगह पर '(Meter se chalo, society ke kehne se nahi)' यानी ऑटो मीटर से चलाओ, समाज की बातों से नहीं, लिखा है।
ऑटो चलाने वाले व्यक्ति ने दूल्हे की तरह पगड़ी पहनी है। यह वायरल नहीं हुआ है कि जीवनसाथी ने किस शहर में इस तरह ऑटो से प्रचार किया है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर एक व्यक्ति ने कमेंट किया, 'भैया, चलो, साई ढूँढने।' एक अन्य ने लिखा, 'निकलो भाई, जीबी रोड ले चलो।' एक और व्यक्ति ने लिखा कि यह प्रचार अनोखा है और वह इससे प्रभावित हुआ है।