गाजा में युद्ध के बीच एक पिता ने अपनी बेटी के लिए ₹2300 में पारले-जी बिस्कुट का पैकेट खरीदा। महंगाई के बावजूद बेटी की ख़ुशी देखकर पिता का दिल भर आया।
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के चलते गाजा में स्थिति बेहद गंभीर है। लोगों के लिए पेट भरना भी मुश्किल है। खाने-पीने के चीजों की कीमत आसमान से बातें कर रहीं हैं। भारत में पांच रुपए में बिकने वाले पारले-जी (Parle-G) बिस्कुट के एक पैक की कीमत यहां 2300 रुपए तक पहुंच गई है।
इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। बाप-बेटी की यह कहानी आपको भावुक कर सकती है। गाजा में रहने वाले एक फिलिस्तीनी पिता ने अपनी बेटी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए असाधारण हद तक जाकर पारले-जी बिस्कुट का एक पैकेट खरीदा। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने बताया है कि पारले-जी बिस्कुट का पैक 2,300 रुपए में खरीदा।
गाजा में पारले-जी बिस्किट की कीमत 2,342 रुपए
गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी व्यक्ति मोहम्मद जवाद ने अपनी बेटी रफीफ की तस्वीर और वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह पारले-जी बिस्किट का पैकेट पकड़े हुए और खाते दिख रही है। जवाद ने बताया है कि उसने इसे 24 यूरो (लगभग 2,342 रुपए) में खरीदा है।
जवाद ने बताया कि वह अपनी बेटी को उसकी पसंदीदा बिस्कुट देने से मना नहीं कर सकता, भले ही वह बहुत महंगी हो। जवाद ने लिखा, "लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज मुझे रविफ के लिए उसके पसंदीदा बिस्कुट मिल गए। हालांकि, कीमत 1.5 यूरो (करीब 147 रुपये) से बढ़कर 24 यूरो हो गई, लेकिन मैं रफीफ को उसकी पसंदीदा बिस्कुट देने से मना नहीं कर सका।"
बता दें कि लंबे समय से चल रही लड़ाई के चलते गाजा में आटा, चावल से लेकर आलू तक की कीमतें बहुत अधिक बढ़ गईं हैं। हमास और इजरायली सेनाओं के बीच चल रहे युद्ध के कारण खाद्यान्नों की भारी कमी हो गई है।