सार
वायरल न्यूज, internet blackout january 16 simpsons prediction viral news। सोशल मीडिया, इंटरनेट अब बिजली पानी की तरह ही जरुरी हो गए हैं। इसके बिना कुछ मिनट काटना भी मुश्किल हो जाता है। अब लोगों के पास दोस्त नहीं बचे हैं, वो अपना खाली वक्त मोबाइल पर इंटरनेट सर्फिंग करके ही बिताता है। अब ऐसे में नेट चला जाए तो कुछ देर में ही हमें या यूजर्स को बेचैनी होने लगती है। अब सोचिए कुछ दिनों के लिए इंटरनेट पूरी तरह से ठप्प पड़ जाए तो क्या होगा। अब तो बड़ी- बड़ी कंपनियां ही नहीं सरकारी कामकाज भी पूरी तरह से ठप्प पड़ जाएगा।
टीवी शो Simpsons का दिया जा रहा हवाला
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसके मुताबिक कल यानि 16 जनवरी को इंटरनेट पूरी तरह से ठप्प पड़ जाएगा। इसके पीछे एक टीवी शो Simpsons का हवाला दिया जा रहा है। ये फेमस शो आने वाले समय की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए जाना जाता है। अब इंटरनेट के खुराफाती लोगों ने ये प्रचारित करना शुरु किया है कि द सिम्पसन्स के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि 16 जनवरी, 2025 को पूरी दुनिया में इंटरनेट का ब्लैकआउट होने जा रहा है। हालांकि इस तरह की कोई ऑफीशियल इंफॉमेशन नहीं दी गई है।
पति-पत्नी और 3 बच्चे: इस पति ने शेयर किया बेडरूम का दर्दभरा वीडियो
इंटरनेट ब्लैक आउट को ट्रंप के शपथ ग्रहण से किया कनेक्ट
एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी, यानि जिस दिन डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेंगे, उस दिन इंटरनेट पर बड़ा हमला होने जा रहा है। इस दावे कोई सच्चाई नहीं दिख रही है क्योकि ट्रंप 16 को नहीं 20 जनवरी को शपथ लेंगे। वहीं एक दावे में ये कहा जा रहा हे कि समंदर के अंदर बिछी केबल पर व्हाइट शार्क हमला कर रही है। इसकी वजह से नेट ठप्प होगा। इसके लिए भी भी किसी एजेंसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
शिमला की इस जगह पर दाल मखनी 750 Rs, गुलाब जामुन 299 Rs.-ये कैसी लूट?
नोटा-
इंटरनेट बंद हो जाएगा, ये केवल भ्रामक प्राचर किया जा रहा है, इस पर भरोसा ना करे। इस खबर को बताने के पीछे एशियानेट का मकसद साफ है कि लोग अफवाहों पर कतई भरोसा ना करें।