सार
एक शख्स ने प्रेशर कुकर से शादी कर ली! आगे क्या हुआ जानिए... इस शख्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
शादी न करने वालों को शादी न होने का गम, और शादी करने वालों को सैकड़ों गम होते हैं। शादी करने का मन बनाने वाली लड़कियों को लड़का, उसके घरवाले, सास-ससुर की चिंता होती है, तो लड़के को लड़की एडजस्ट हो पाएगी या नहीं, इसकी चिंता। इसी कारण कुछ लड़के-लड़कियां शादी की झंझट ही नहीं चाहते। खैर, यहां एक शख्स ने लड़की से बेहतर प्रेशर कुकर समझकर उसी से शादी कर ली।
इंडोनेशिया के शख्स खोइरुल अनम ने अपने राइस कुकर से शादी करके सुर्खियां बटोरीं। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जानवरों से शादी करने वाले लोग हैं। इससे भी आगे बढ़कर दो लड़कियों ने लड़कों का साथ ही नहीं चाहिए, कहकर खुद से शादी कर ली। साथ ही हनीमून पर भी अकेले गईं। अब इस कुकर वाले की बात करें तो इसने असल में कुकर से शादी नहीं की, बल्कि सब लाइक्स के लिए किया। कुकर को सजाकर उसके साथ शादी करके खूब धूम मचा रहा है। लड़की से शादी करूंगा तो वो उल्टा जवाब देगी, मुझे खाना बनाकर देगी या नहीं पता नहीं। इसलिए खाना बनाने वाले प्रेशर कुकर से ही शादी करूंगा, कहकर खूब वायरल हुआ।
उसकी इच्छा पूरी हुई। खूब चर्चा में आने के बाद फिर से चर्चा में आने के लिए कुकर को तलाक देकर भी सुर्खियां बटोरीं! पहले शादी समारोह करके, खुद को और कुकर को पारंपरिक शादी के कपड़ों में सजाकर उसकी फोटो डालने वाले युवक ने आखिर में तलाक की खबर दी। ये कुकर सचमुच न्यायप्रिय, आज्ञाकारी, प्यार करने वाली और खाना बनाने में अच्छी है, ये मेरा सौभाग्य है। ऐसी लड़की कहीं नहीं मिलेगी, ये बात समझ आ गई, ऐसा कहा इस पतिदेव ने!
आखिर में तलाक का कारण भी बताया, ये चावल बनाने में माहिर है, खाना भी बनाती है। लेकिन शादी के बाद मुझे जो चाहिए वो नहीं देती। इसलिए तलाक दे रहा हूं। कुल मिलाकर ये मज़ाकिया वाकया सबको हंसाने के साथ-साथ ये शख्स खूब फेमस भी हो गया। कई शादीशुदा लोगों ने कमेंट किया कि हमें ये आइडिया पहले आता तो हम भी इससे ही शादी कर लेते, ऐसा मज़ाक किया।