आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ। जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारत की हार से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान टीम को हुआ और उसका t20 वर्ल्ड कप 2022 का सपना लगभग अधूरा रह गया।

ट्रेंडिंग डेस्क : आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में रविवार, 30 अक्टूबर को सुपर 12 मुकाबले में साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम (India vs South Africa) के बीच भिड़ंत हुई। लेकिन साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से भारत को हरा दिया। इसके बाद भी भारत का सेमीफाइनल तक का पहुंचने का रास्ता साफ नजर आ रहा है, पर भारत की हार से अगर सबसे ज्यादा किसी को नुकसान हुआ है तो वह हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को हुआ। साउथ अफ्रीका के मैच जीतने से पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक पहुंचने का सपना लगभग टूट सा गया है। ऐसे में टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। जिसमें पाकिस्तान को खूब ट्रोल किया जा रहा है...

ट्विटर पर एक ही यूजर ने फिल्म आरआरआर का नाचो-नाचो गाने का एडिटेड वर्जन पोस्ट किया। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्तान को हराने के बाद नाचते नजर आ रहे हैं।

Scroll to load tweet…

तो वहीं एक अन्य यूजर ने ट्विटर मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें सेमीफाइनल बर्थ पाकिस्तान से किस तरह से दूर होती नजर आ रही है यह नजर आ रहा है।

Scroll to load tweet…

इसी तरह से कई मजेदार मीम्स भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए शेयर किए गए। एक यूजर ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- तेरी जुदाई का गम में सह लूंगा.. तू जा, बाय-बाय पाकिस्तान।

Scroll to load tweet…

रोहित शर्मा और विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, बाबर हमारा यकीन करो, हम पूरी कोशिश किए जीतने की। बता दें कि बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और वह जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही उन्होंने कई आसान कैच और रन आउट भी मिस किए।

Scroll to load tweet…

ट्विटर पर एक यूजर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी शेयर की और लिखा बाय-बाय आपसे 2024 में मिलते हैं।

Scroll to load tweet…

बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप के दौरान भी इंडिया ने पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया था और साउथ अफ्रीका से हार गई थी ठीक है। वहीं आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था। ऐसा ही 2022 वर्ल्ड कप के दौरान भी हुआ जब पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराने के बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया और इंडिया-साउथ अफ्रीका से हार गई।

View post on Instagram
 

ट्विटर पर एक यूजर ने रोहित शर्मा विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं एक इजी रनआउट मिस कर देता हूं और विराट कहते हैं कि मैं भी आसान सा कैच ड्रॉप कर दूंगा। पाकिस्तान को बाहर करने के लिए यह काफी है।

पाकिस्तान के इन भाई साहब को भला कौन नहीं जानता, जो हर वायरल वीडियो और फोटो में नजर आते हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान भी इनकी फोटो शेयर की गई और लिखा कि जब पाकिस्तानी इंडिया की फील्डिंग देख रहे है।

इस मैच की बात की जाए तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

और पढ़ें: आंटी जी के देसी ठुमके देख दंग रह जाएंगे आप, गोविंदा भी हो जाएंगे फिदा

बेटी को पिता या बहन को भाई पसंद आ जाए, तो फिजिकल रिलेशन बनाने से नहीं हिचकते, चर्चा में हैं ये विचित्र लोग